हरदोई: समीक्षा बैठक के दौरान रायफल-बंदूक लेकर पहुंचे शिक्षक संघ के दो गुट हुये आमने-सामने, चार शिक्षक नेता निलंबित

हरदोई: समीक्षा बैठक के दौरान रायफल-बंदूक लेकर पहुंचे शिक्षक संघ के दो गुट हुये आमने-सामने, चार शिक्षक नेता निलंबित

हरदोई। विकास भवन में समीक्षा बैठक के दौरान रायफल-बंदूक ले कर पहुंचे शिक्षक संघ के दो गुटों में आमने-सामने आते हुए पहले तो गाली-गलौज हुई, उसके बाद नौबत मार-पीट तक पहुंच गई। इतना ही नहीं दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर असलहे तक तान दिए थे। पुलिस ने दोनों गुटों की अलग-अलग तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज …

हरदोई। विकास भवन में समीक्षा बैठक के दौरान रायफल-बंदूक ले कर पहुंचे शिक्षक संघ के दो गुटों में आमने-सामने आते हुए पहले तो गाली-गलौज हुई, उसके बाद नौबत मार-पीट तक पहुंच गई। इतना ही नहीं दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर असलहे तक तान दिए थे। पुलिस ने दोनों गुटों की अलग-अलग तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। डीएम के आदेश पर सरकार की साख को बट्टा लगाने वाले चार शिक्षक नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। बताते है कि 4 मई को विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक हो रही थी। शिक्षक नेता शिवशंकर पाण्डेय,अक्षत पाण्डेय, दूसरे गुट के महेंद्र प्रताप सिंह व आलोक मिश्रा बैठक में शामिल थे।

बैठक में रायफल-बंदूक ले कर पहुंचे शिक्षक नेताओं ने एक दूसरे पर तोहमत मढ़ते हुए गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं आस्तीने समेटते हुए एक-दूसरे पर असलहे तान दिए। उनकी इस करनी से जहां बैठक में मौजूद अफसर हक्का-बक्का रह गए, वहीं सरकार की साख को बट्टा लगा। पुलिस को दी अलग-अलग तहरीर में शिक्षक संघ के दोनों गुटों के नेताओं ने एक-दूसरे के रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच कर रही थी।शिक्षक नेताओं के इस रवैए से डीएम तक हैरान रह गए।

उन्होंने बीएसए से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी पर बीएसए वीपी सिंह ने मंगलवार को उ.प्र. प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष/प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिवशंकर पाण्डेय (प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडौहना, ब्लाक टड़ियावां)उनके पुत्र व शिक्षक नेता अक्षत पाण्डेय ( सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय सहोरा, ब्लाक बिलग्राम) दूसरे गुट के अध्यक्ष आलोक मिश्रा (प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय हरपालपुर- प्रथम, ब्लाक हरपालपुर)और महेंद्र प्रताप सिंह(प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मढ़िया, ब्लाक बावन)को निलंबित कर दिया है। डीएम के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

बीईओ बावन और साण्डी को सौंपी गई जांच

बीएसए वीपी सिंह ने शिक्षक नेता शिवशंकर पाण्डेय, अक्षत पाण्डेय, महेंद्र प्रताप सिंह व आलोक मिश्रा को निलंबित करते हुए बीईओ बावन आईंपी सिंह और बीईओ साण्डी राजेश कुमार को जांच अधिकारी बनाया है। बनाए गए दोनों जांच अधिकारियों से जल्द जांच रिपोर्ट देने की बात कही गई है।

बच्चों को क्या सिखाएंगे संस्कार?

विकास भवन में समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षक नेताओं ने जो हरकत की, उसने तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे अहम सवाल तो यही है कि ऐसे शिक्षक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को क्या इसी तरह के संस्कार देंगे ?, अफसरों के सामने सारी हदें पार करने वाले शिक्षकों से आगे क्या उम्मीद की जा सकती है ? हर एक के ज़ेहन में इसी तरह के सवाल बार-बार कौंध रहें हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को मंत्री जयवीर सिंह ने किया निलंबित, जानें वजह

ताजा समाचार

बरेली: गेहूं खरीद केंद्रों पर मोबाइल नंबर की रैंडम जांच, बंद मिला तो होगी सख्त कार्रवाई
अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में होती है भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण 
फिल्म 'थामा' में वरुण धवन की एंट्री, करेंगे कैमियो...वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना से होगा मुकाबला
आजमगढ़: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की तोड़फोड़, थाना प्रभारी समेत तीन निलंबित
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, गेंदबाजी एक्शन को क्लीन चिट मिलने के बाद Matthew Kuhnemann लिस्ट में शामिल
Chaitra Navratri 2025 : मां शीतला के जयकारे से गूंज उठा चौकियां धाम, जौनपुर में चैत्र नवरात्रि की धूम