अयोध्या: सहायक विकास अधिकारी ने सामुदायिक शौचालय केयर टेकर को हटाने के दिए निर्देश, जानें वजह

अयोध्या: सहायक विकास अधिकारी ने सामुदायिक शौचालय केयर टेकर को हटाने के दिए निर्देश, जानें वजह

अयोध्या। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने मंगलवार को पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों की बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अनुपस्थिति मिलने पर पंचायत सहायकों के मानदेय काटने और सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर की लगातार अनुपस्थिति रहने पर दूसरे की नियुक्ति करने के निर्देश सचिवों को दिए। एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह ने …

अयोध्या। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने मंगलवार को पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों की बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अनुपस्थिति मिलने पर पंचायत सहायकों के मानदेय काटने और सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर की लगातार अनुपस्थिति रहने पर दूसरे की नियुक्ति करने के निर्देश सचिवों को दिए।

एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह ने बताया विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय सहित व्यक्तिगत शौचालय की स्थित ही शासन के मंशा के अनुरूप प्रमुख मुद्दा रहा। उन्होंने बताया कि सचिवों को निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप पंचायत भवनों पर

सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर, कुर्सी मेज सहित पुस्तकालय की व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिये। पुस्तकालय पर नागरिकों को ज्ञानवर्धन के लिये कम से कम सौ पुस्तको को अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया गया है। यदि पंचायत सहायक निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले तो उनका मानदेय कटेगा। सामुदायिक शौचालयों का क्रियाशील होने के सख्त निर्देश सचिवों को दिये।

बताया गया कि जिन सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयर टेकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते नही पाये गए और लगातार अनुपस्थिति मिली तो वहां दूसरे केयर टेकर की तैनाती की जाए। सभी ग्राम पंचायतों में करीब 14 सौ व्यक्तिगत शौचालय बनाये जाने का लक्ष्य मिला है। बैठक में अंशु सिंह,अजय यादव, कमलेश वर्मा रहे।

पढ़ें-रायबरेली: ग्रामीण नहीं कर पा रहे सामुदायिक शौचालयों का उपयोग, जानें क्यों…