पीलीभीत: पकड़ा गया शिकारी निकला शातिर वन्यजीव अपराधी

पीलीभीत: पकड़ा गया शिकारी निकला शातिर वन्यजीव अपराधी

पीलीभीत, अमृत विचार। पीटीआर में हिरन के शिकार करने के आरोप में पकड़ा गया शिकारी शातिर वन्यजीव अपराधी निकला। वन महकमा अपराधी का रिकार्ड खंगालने में जुटा है। वहीं इस मामले में फरार शिकारियों की तलाश में  देर रात दबिश दी गई लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। वहीं इन शिकारियों के उत्तराखंड चले जाने की …

पीलीभीत, अमृत विचार। पीटीआर में हिरन के शिकार करने के आरोप में पकड़ा गया शिकारी शातिर वन्यजीव अपराधी निकला। वन महकमा अपराधी का रिकार्ड खंगालने में जुटा है। वहीं इस मामले में फरार शिकारियों की तलाश में  देर रात दबिश दी गई लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। वहीं इन शिकारियों के उत्तराखंड चले जाने की आशंका जताई जा रही है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के कंपार्टमेंट 104 में दो दिन पूर्व गश्त के दौरान वनकर्मियों ने घेराबंदी कर एक शिकारी को पकड़ लिया था, जबकि उसके तीन साथी भाग निकले थे। यह शिकारी मारे गए दो हिरनों के शव को दो बाइकों पर लादने का प्रयास कर रहे थे। वनकर्मियों को मौके पर दो हिरनों के शव, दो बाइकें और एक बंदूक मिली थी। मामले में शिकारियों के खिलाफ विभागीय केस दर्ज किया गया।

इधर, वनकर्मियों की टीम ने जिस शिकारी को मौके पर पकड़ा था, उसका नाम तपन सरकार उर्फ काला होना बताया गया है। खास बात यह है कि तपन एक शातिर वन्यजीव अपराधी है और वह वन्यजीव अपराध के कई मामलों में वांछित है। फिलहाल, महकमा अब शिकारी की कुंडली खंगालने में जुट गया है।

इधर, महोफ रेंज के वनकर्मियों की टीम ने फरार शिकारियों की तलाश में रात को न्यूरिया की राजा कॉलोनी में दबिश दी मगर, शिकारी हत्थे नहीं चढ़ सके। इनके उत्तराखंड में चले जाने की आशंका जताई जा रही है। महोफ रेंज के रेंजर वजीर हसन के बताया कि शिकारियों की तलाश में लगातार दबिशें दी जा रहीं हैं। जल्द ही अन्य शिकारियों को पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: तपती धूप में बस के इंतजार में घंटो खड़े रहे यात्री