योगी कैबिनेट में 13 प्रस्ताव पास, वरिष्ठ वकील अजय मिश्रा प्रदेश के नए एडवोकेट जनरल

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को लोक भवन में सम्पन्न हो गई। इस बैठक में 13 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। वरिष्ठ वकील अजय मिश्र को उत्तर प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त करने के फैसले पर मुहर लगाने के साथ ही कैबिनेट ने 23 मई से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का …
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को लोक भवन में सम्पन्न हो गई। इस बैठक में 13 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। वरिष्ठ वकील अजय मिश्र को उत्तर प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त करने के फैसले पर मुहर लगाने के साथ ही कैबिनेट ने 23 मई से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा को प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त करने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। वह राघवेन्द्र सिंह का स्थान लेंगे।
कैबिनेट मीटिंग के यह अहम प्रस्ताव-
खिलाड़ियों को 24 पदों पर मिलेगी नौकरी: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के 24 गजेटेड पदों पर खिलाड़ियों को यूपी के 9 विभागों में सीधे अफसर बनाया जाएगा। 1 सितंबर 2020 के बाद से ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमन वेल्थ में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए यह मौका है। इसके लिए ‘उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022’ का प्रस्ताव पास किया गया। यह नौकरी बीडीओ, बीएसए, डीपीआरओ, सहायक खेल अधिकारी, नायब तहसीलदार आदि पदों पर होगी।
भारतखंडे का नाम बदला: लखनऊ स्थित भातखंडे संगीत संस्थान महाविद्यालय का नाम बदल दिया गया है। अब इसे ‘राज्य भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय’ के नाम से जाना जाएगा। संगीत कला के अन्य महाविद्यालय अब इससे अटैच होंगे।
न्यायिक विभाग के अफसरों की पेंशन में सुधार: नियुक्ति विभाग ने एक जनवरी 1996 से 31 दिसंबर 2005 के मध्य रिटायर्ड हुए न्यायिक सेवा के अधिकारियों की पेंशन में 3.07 के गुणांक के आधार पर संशोधन हुआ है।
बॉर्डर पर स्थित प्राइमरी स्कूल का नवीनीकरण: महाराजगंज में नेपाल बॉर्डर पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के नवीनीकरण के लिए धनराशि मंजूर की गई। नवीनीकरण इंडो नेपाल बॉर्डर मार्ग निर्माण परियोजना के तहत किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश को जिम्मेदारी दी है।
पांच हवाई अड्डों के मेंटेनेंस का एमओयू साइन: यूपी सरकार ने 5 हवाईअड्डों के मेंटेनेंस के लिए एमओयू साइन किया है। इसके बाद अब अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट, सोनभद्र में म्योरपुर हवाई अड्डे चलने लगेंगे। सरकार इसके लिए 7 करोड़ रुपए हर साल मेंटेनेंस पर खर्च करेगी।
अन्य प्रस्ताव-
- उत्तर प्रदेश के स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग में ई स्टांपिंग नियमावली 2013 में संशोधन किया गया है।
- उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई 2003 में सार्वजनिक उपक्रमों-निगमों में मृतक आश्रितों के सेवायोजन पर लगे प्रतिबंध में मामूली संशोधन करते हुए नियुक्ति की अनुमति प्रदान की गई है।
- 400 केवी लखनऊ के मोहनलालगंज जीआईएस उपकेंद्र, 400 केवी लाइन तथा अन्य 765 केवी, 400 केवी लाइनों के टीबीसीबी के तहत निर्माण कराया जाएगा।
इससे पहले आज योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री परिषद की बैठक हुई। लोक भवन में मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों से बातचीत की। मंत्रियों से उनके हाल के दौरे के बारे में बातचीत की। उनके जिलों और मंडलों के दौरे के बारे में बात की। उनके दौरों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन सभी से फीडबैक लिया। सभी मंत्रियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। इतना ही नहीं सुधार के उपाय भी बताए। मंत्री समूह ने अपने दौरे से संबंधित रिपोर्ट भी सीएम कार्यालय को सौंपी है।
यह भी पढ़ें:-योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अब लगेगा टोल टैक्स, जानें कितनी होंगी दरें