मोहाली धमाका: हमारे पास सुराग है, जल्द मामला हल कर लिया जायेगा- पुलिस महानिदेशक भावरा

मोहाली धमाका: हमारे पास सुराग है, जल्द मामला हल कर लिया जायेगा- पुलिस महानिदेशक भावरा

चंडीगढ़। पंजाब के पुलिस महानिदेशक वी के भावरा ने खुफिया विभाग के मोहाली स्थित हेडक्वार्टर में हुए धमाके के बारे में कहा है कि इस मामले को हल करने के लिये पुलिस की ओर से पूरे प्रयास जारी हैं, हमारे पास सुराग है और जल्द ही इसे हल कर लेंगे। श्री भावरा ने मंगलवार को मोहाली …

चंडीगढ़। पंजाब के पुलिस महानिदेशक वी के भावरा ने खुफिया विभाग के मोहाली स्थित हेडक्वार्टर में हुए धमाके के बारे में कहा है कि इस मामले को हल करने के लिये पुलिस की ओर से पूरे प्रयास जारी हैं, हमारे पास सुराग है और जल्द ही इसे हल कर लेंगे। श्री भावरा ने मंगलवार को मोहाली खुफिया मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा,“ जांच जारी है और जब भी कुछ सामने आयेगा, सार्वजनिक किया जायेगा। हमले के बारे में सारी जानकारी आपको दी जायेगी। रात में हुये हमले के दौरान कमरे में कोई नहीं था, इसीलिए कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने इस हमले को बड़ी चुनौती करार देते हुुये कहा कि मामला चाहे कितना भी गंभीर क्यों न हो, वह इसे हल कर लेंगे।

गौरतलब है कि हालात की समीक्षा के लिये मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ आज बैठक की और घटना की तह तक जाने के लिये जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी को भी राज्य के शांत माहौल को बिगाड़ने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। राष्ट्र विरोधी ताकतें राज्यभर में गड़बड़ी पैदा करने की लगातार कोशिश कर रही हैं लेकिन उनके घिनौने मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार मामले में एसपी और एएसआई पर FIR दर्ज

ताजा समाचार

रायबरेली: बिजली विभाग के एक्सईएन समेत तीन अभियंता निलंबित, जानें पूरा मामला
UPI के बाद WhatsApp का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई दिक्कतें
संभल में नौ अवैध अस्पताल व एक पैथालॉजी लैब सील होने से मची खलबली
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 246 रनों का लक्ष्य
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बैसाखी की दीं शुभकामनाएं,  कहा- यह पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक
नगर विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- 500 का बर्गर खा जाते हैं कानपुर वासी तो 100 रुपये कूड़े का भी दे देंगे