बरेली: तुलाशेरपुर में बीडीए ने बनवाई सड़क, मंत्री ने किया लोकार्पण

बरेली: तुलाशेरपुर में बीडीए ने बनवाई सड़क, मंत्री ने किया लोकार्पण

अमृत विचार, बरेली। तुलाशेरपुर की कीचड़ से भरी गलियों और सड़क का उद्धार बीडीए की वजह से हो पाया है। बीडीए ने 65 लाख रुपये खर्च कर सड़क निर्माण कराया है। सड़क निर्माण से क्षेत्र की 30 सालों से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया है। रविवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. …

अमृत विचार, बरेली। तुलाशेरपुर की कीचड़ से भरी गलियों और सड़क का उद्धार बीडीए की वजह से हो पाया है। बीडीए ने 65 लाख रुपये खर्च कर सड़क निर्माण कराया है। सड़क निर्माण से क्षेत्र की 30 सालों से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया है। रविवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने इस सड़क का लोकार्पण किया।

वहीं, उन्होंने संजयनगर-सौ फुटा संपर्क मार्ग का नामकरण ”गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान” के नाम से किया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि तुलाशेरपुर क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा था। इसकी गलियां हमेशा कीचड़ से भरी और टूटी रहती थीं। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह के सामने समस्या रखी गई तो उन्होंने जनता के हित के लिए यहां की सड़क का निर्माण कराया। इसमें राधे गुर्जर की सक्रियता को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

यहां संयोजक जगपाल सिंह भाटी, वीरेश सिंह गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, नरेंद्र सिंह, रमन पाल सिंह, सतीराम, ओमवीर गुर्जर, अग्रवीर गुर्जर, निर्भय गुर्जर, भूप सिंह, धारा सिंह एडवोकेट, नगेन्द्र पाल सिंह, उपदेश गुर्जर, डा रवि नागर, महेंद्र सिंह गुर्जर, संदीप कुमार, डा सुनील गुर्जर, मिलाप सिंह, नीरज सांगा, डा मंजीत सिंह भाटी, संजीत सिंह, अर्जुन भाटी, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे। वन एवं पर्यावरण मंत्री ने बताया कि संजय नगर मोड़ से सौ-फुटा तक सवा करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 1983 में डा. बाठला ने बरेली में की थी कलर डापलर की शुरुआत- डा. केशव