बरेली: जिला पूर्ति कार्यालय में चल रहा ट्रांसफर और पोस्टिंग का खेल

बरेली: जिला पूर्ति कार्यालय में चल रहा ट्रांसफर और पोस्टिंग का खेल

बरेली, अमृत विचार। जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र भेजा गया है। बताया गया है कि अधिकारियों ने दागी पूर्ति निरीक्षक को दोबारा से मलाईदार चार्ज पर भेज दिया है, जबकि पूर्व में पूर्ति निरीक्षक की कई बार शिकायतें हो चुकी हैं। अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि 14 …

बरेली, अमृत विचार। जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र भेजा गया है। बताया गया है कि अधिकारियों ने दागी पूर्ति निरीक्षक को दोबारा से मलाईदार चार्ज पर भेज दिया है, जबकि पूर्व में पूर्ति निरीक्षक की कई बार शिकायतें हो चुकी हैं। अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि 14 दिन में दो बार अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।

जिला पूर्ति कार्यालय में एक बार फिर पोस्टिंग और ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। इस बार कार्यालय के कर्मचारियों ने ही अधिकारी और अपने साथियों पर सेटिंग करने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि अभी शासन से ट्रांसफर नीति आने वाली है, लेकिन उससे पहले ही जिला पूर्ति कार्यालय में खेल शुरू हो गया है।

इसके पीछे जिले में लंबे समय से तैनात एक पूर्ति निरीक्षक और उसके एक करीबी का नाम सामने आ रहा है। बताया गया है कि 20 अप्रैल को जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात सभी पांच क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और 7 पूर्ति निरीक्षक इधर से उधर किए गए। सभी ने ट्रांसफर के बाद अपना पदभार ग्रहण कर लिया, लेकिन एक पूर्ति निरीक्षक ने पदभार ग्रहण नहीं किया।

अधिकारियों से साठगांठ करने के बाद दो सप्ताह के अंदर अपनी पोस्टिंग पूर्व की तैनाती पर करा ली। आरोप है कि उसकी करीबी के ट्रांसफर भी उसके कहने पर कराए जाते हैं, जबकि उसकी करीबी कार्यालय भी नहीं आती है। शिकायत के बाद कई बार जांच में आरोप भी सही पाए गए।

डीएम को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि सामूहिक ट्रांसफर के बाद एक अधिकारी का सुविधानुसार ट्रांसफर दिया गया। वहीं, एक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जिले में संबद्ध है, जिनकी मूल तैनाती किसी दूसरे जनपद में है। बताया गया कि तहसील बहेड़ी में तैनात पूर्ति निरीक्षक को एसडीएम द्वारा तहसील से हटा दिया गया, लेकिन चार माह बाद उन्हीं पूर्ति निरीक्षक को फिर वहीं तैनाती दे दी गई है। मामले की शिकायत डीएम के अलावा उपायुक्त खाद्य व डीएसओ से भी की गई है।

जो ट्रांसफर से असंतुष्ट होगा, उसी के द्वारा शिकायत की गई होगी। फिलहाल, अभी मुझे इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मिलने पर ही कुछ कह पाऊंगा।—नीरज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी

बरेली: नामांकन कम होने पर 41 स्कूलों के स्टाफ का वेतन रोका