हल्द्वानी: उपनिरीक्षकों के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने 60 कांस्टेबल किए इधर से उधर

हल्द्वानी: उपनिरीक्षकों के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने 60 कांस्टेबल किए इधर से उधर

हल्द्वानी, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने 60 कांस्टेबलों को इधर से उधर किया है। सभी कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए हैं। बताते चलें कि पिछले दिनों एसएसपी ने जिले के कई उपनिरीक्षकों का तबादला किया था। एसएसपी भट्ट ने शुक्रवार देर सायं हल्द्वानी कोतवाली से 15, मुखानी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने 60 कांस्टेबलों को इधर से उधर किया है। सभी कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए हैं। बताते चलें कि पिछले दिनों एसएसपी ने जिले के कई उपनिरीक्षकों का तबादला किया था।

एसएसपी भट्ट ने शुक्रवार देर सायं हल्द्वानी कोतवाली से 15, मुखानी थाने से 11, बनभूलपुरा थाने से सात, भीमताल, चोरगलिया व लालकुआं थाने से एक-एक, काठगोदाम व भवाली थाने से दो-दो, बेतालघाट से चार, रामनगर से 14, कालाढूंगी से तीन कांस्टेबलों का तबादला किया है।