अयोध्या: मड़ना में पुलिस ने मारा छापा, भट्ठियां व तीन हजार लीटर कच्ची शराब और लहन कराया नष्ट

अयोध्या। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना पर ग्राम मड़ना में सीओ सदर एसपी गौतम के निर्देशन में थानाध्यक्ष महाराजगंज दिनेश कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापा मारकर कच्ची शराब बनाने की 12 से भी अधिक भट्ठियों को तोड़ा। यही नहीं तकरीबन …
अयोध्या। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना पर ग्राम मड़ना में सीओ सदर एसपी गौतम के निर्देशन में थानाध्यक्ष महाराजगंज दिनेश कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापा मारकर कच्ची शराब बनाने की 12 से भी अधिक भट्ठियों को तोड़ा। यही नहीं तकरीबन 3 हजार लीटर अधपकी कच्ची शराब व लहन को भी नष्ट कराया गया।
दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को आता देख शराब बनाने वाले माझा क्षेत्र में भाग निकले। उन्हें चिह्नित कर उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही उन लोगों पर नजर रखने के लिए टीमें भी लगाई गई हैं। जो भी कच्ची शराब बनाने वालों को संरक्षण देते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ यह अभियान चलता रहेगा।
गौरतलब है कि मड़ना गांव में काफी दिनों से शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। कई बार पुलिस की टीमें छापा मारकर भट्ठियां तोड़ती हैं और शराब नष्ट कराती हैं, लेकिन शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे फिर से वहां फैक्ट्री शुरू कर देते हैं।
पढ़ें-बहराइच: आबकारी विभाग की छापेमारी में कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार, एक फरार