रायबरेली: विकास की हकीकत देखने पहुंचे मंत्री, नगरीय व्यवस्था की खुल गई पोल

रायबरेली: विकास की हकीकत देखने पहुंचे मंत्री, नगरीय व्यवस्था की खुल गई पोल

रायबरेली। जिले के विकास कार्यों की हकीकत देखने रायबरेली पहुंचे वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटिक और अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद ने गुरुवार की सुबह शहर का भ्रमण किया। डीएम समेत आला अधिकारियों ने सामने नगरीय व्यवस्था की पोल खुल गई है । तीनों मंत्री बुधवार की रात ही रायबरेली आ …

रायबरेली। जिले के विकास कार्यों की हकीकत देखने रायबरेली पहुंचे वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटिक और अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद ने गुरुवार की सुबह शहर का भ्रमण किया। डीएम समेत आला अधिकारियों ने सामने नगरीय व्यवस्था की पोल खुल गई है ।

तीनों मंत्री बुधवार की रात ही रायबरेली आ गए थे। गुरुवार की सुबह तीनों मंत्रियों ने शहर के वार्ड नंबर आठ का निरीक्षण किया। पहले से तय कार्यक्रम के बावजूद जगह जगह पर मंत्रियों को बदहाली नजर आई। यही नहीं बुधवार की रात में हुई हल्की बरसात का पानी सड़कों पर भरा था।

जलनिकासी की व्यवस्था का आलम यह रहा कि मंत्रियों और अफसरों को जलमग्न सड़क से गुजरना पड़ा। इस दौरान डीएम माला श्रीवास्तव के अलावा नगर पालिका के भी अफसर मौजूद थे। यहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों से नगर पालिका द्वारा उपेक्षा का भी आरोप लगाया गया है। मंत्रियों कर साथ शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल भी मौजूद थे।

इसी के साथ मंत्रियों की टीम ने प्रभु टाउन में मिल रही शिकायतो का जायजा लिया। उसके बाद अचानक पहुचे बस स्टॉफ का किया स्थलीय निरीक्षण किया है। निरीक्षण में बस स्टाफ के जर्जर हालातो को देख नाराजगी जाहिर की है और डीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इसके बाद जिला अस्पताल का भी  निरीक्षण किया गया है। जहां पर अव्यवस्थाओं को देख सीएमएस को फटकार भी लगाई है। मीडिया से बात करते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि बहुत अववस्था है , इसके सर्वमान्य समाधान का प्रयास किया जायेगा।

पढ़ें- मुरादाबाद: सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे तीन मंत्री

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग