लखीमपुर-खीरी: हमलावरों ने महिलाओं और बच्चों को लाठियों से पीटा, कई घायल

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। सदर कोतवाली की रामापुर चौकी क्षेत्र के पंडित पुरवा मजरा मीरपुर में हमलावरों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। यहां तक महिलाओं व बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। हमलावरों ने जो मिला उसे दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। इसके बाद …
लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। सदर कोतवाली की रामापुर चौकी क्षेत्र के पंडित पुरवा मजरा मीरपुर में हमलावरों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। यहां तक महिलाओं व बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। हमलावरों ने जो मिला उसे दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। इसके बाद भी पुलिस आरोपी के पक्ष में नजर आई और घायलों को करीब दो घंटे तक ही कोतवाली में बैठाए रखा।
गांव पंडित पुरवा मजरा मीरपुर निवासी रामसागर अवस्थी ने बताया कि उनकी पुत्री ममता तिवारी ने दिसंबर 2021 में गरिमा तिवारी से 06 लाख रुपए में मकान खरीदा था। रुपये देने के दो माह के अंदर मकान खाली करने का वादा किया था। रुपये लेने के बाद भी कई बार कहने के बावजूद मकान खाली नहीं किया।
मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे जब ममता तिवारी ने गरिमा तिवारी से घर खाली करने को कहा तो गरिमा तिवारी और उनके पति आक्रोषित हो गए और अन्तिमा अवस्थी पत्नी अजय अवस्थी , छोटू पुत्र पुरुषोत्तम य दीपू पुत्र पुरुषोत्तम, मुकुन्दी पुत्र अजय व लवलेश पुत्र अजय, संजीव अवस्थी पुत्र अज्ञात, चहेती पुत्री पुरुषोत्तम शुक्ला उनके घर आए। गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी ।
मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पीड़ित रामसागर ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को गी। पुलिस ने घायल रानी पत्नी राम सागर, पुत्री रुचि और रीता पत्नी रंजीत का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल कराने के बाद सभी लोग कोतवाली से अपने घर चले गए। रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज आरोपियों ने बुधवार की सुबह करीब 09.30 बजे फिर घर पर धावा बोल दिया।
हमलावरों के पास लाठी-डंडे और धारदार हथियार थे। हमलावरों ने जो मिला। उसे दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा। महिलाअ ों व बच्चों तक को भी नहीं बक्शा। हमलावरों की पिटाई और बांके से प्रहार करने से भाई प्रमोद अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा भी कई महिलाएं और बच्चे घायल हुए।
घायल पक्ष जब रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली सदर पहुंचा तो पुलिस ने उसे बैठा लिया। उसके खिलाफ उल्टे ही मुकदमा दर्ज करने की तैयारी करने लगा। इसी बीच पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सट्टा किंग के घर जुआ खेलते शहर के बड़े व्यापारियों समेत 14 जुआरी गिरफ्तार