फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 20 मई को रिलीज होगा ‘Panchayat’ का दूसरा सीजन

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 20 मई को रिलीज होगा ‘Panchayat’ का दूसरा सीजन

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो की ‘पंचायत’ वेबसीरीज का दूसरा सीजन इस ओटीटी प्लेटफार्म पर 20 मई को रिलीज होगा। प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। उसने कहा,’जनहित में जारी, अब आ रही है फिर से पंचायत देखने की बारी। अमेजन प्राइम वीडियो पर 20 मई को पंचायत का नया सीजन रिलीज होगा।’ …

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो की ‘पंचायत’ वेबसीरीज का दूसरा सीजन इस ओटीटी प्लेटफार्म पर 20 मई को रिलीज होगा।

प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। उसने कहा,’जनहित में जारी, अब आ रही है फिर से पंचायत देखने की बारी। अमेजन प्राइम वीडियो पर 20 मई को पंचायत का नया सीजन रिलीज होगा।’

पंचायत वेब सीरीज में पंचायती कार्य के साथ-साथ गांव पर आधारित कहानी दिखाई गयी है, जिसमें ग्रामीण जीवन पर प्रकाश डाला गया है। दर्शकों को इस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था।

इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है। इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज में जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय, फैजल मलिक, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता और अन्य कलाकारों ने भूमिका निभाई है। पंचायत के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा था।

इसके दूसरे सीजन को 20 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर 240 देशों और क्षेत्रों में देखा जा सकेगा।

पढ़ें-Nargis Dutt Death Anniversary: राज कपूर के प्यार में पागल थी नरगिस, इस हादसे ने बदली प्रेम कहानी