बरेली: दो साल बाद सर्राफा बाजार में लौटी रौनक

बरेली: दो साल बाद सर्राफा बाजार में लौटी रौनक

बरेली, अमृत विचार। कोविड के बाद कराह रहा सर्राफा बाजार में दो साल बाद अक्षय तृतीया के दिन रौनक लौटी है। इसमें सहालग ने भी जोर मारा है। कई लोगों ने बेटे बेटियों की शादियों के लिए गहनों की खरीदारी की शुरुआत भी की। इससे भी सराफा बाजार में कुछ उछाल आया है। अनुमान के …

बरेली, अमृत विचार। कोविड के बाद कराह रहा सर्राफा बाजार में दो साल बाद अक्षय तृतीया के दिन रौनक लौटी है। इसमें सहालग ने भी जोर मारा है। कई लोगों ने बेटे बेटियों की शादियों के लिए गहनों की खरीदारी की शुरुआत भी की। इससे भी सराफा बाजार में कुछ उछाल आया है। अनुमान के अनुसार शहर में मंगलवार को 50 करोड़ का कारोबार हुआ। अक्षय तृतीया के दिन 22 कैरेट सोने का मूल्य लगभग 49 हजार रुपये प्रति दस ग्राम रहा।

कोविड का समय अच्छा नहीं रहा है। कारोबारी उस समय को भूल जाना चाहते हैं। पिछले महीने से कोविड ने फिर से जोर मारना शुरू किया तो व्यापारी चिंतित हो उठे थे। उनका कहना था कि दो साल बाद कारोबार होने की कुछ उम्मीद बन रही है तो कोरोना फिर से सिर उठाने लगा है। इसका प्रकोप फिर से न फैले इसी बात की चर्चा हो रही थी।

मंगलवार को अक्षय तृतीया के दिन पिछली सभी बातों को भूलते हुए ग्राहक शोरूम में उमड़े तो कारोबारियों ने भी उन्हें निराश नहीं होने दिया। नई डिजाइनों के गहने देखे और उसे पसंद भी किए। सोने के बढ़ते दामों ने ग्राहकों को मायूस भी किया। सिविल लाइंस के शो रूम में बैठी महिला ने इस बात का जिक्र भी साथ आई महिला से किया।

बोली- सोने के दाम ज्यादा हैं ऐसे में वजन से समझौता करके मनपसंद चीज ली जा सकती है। सिविल लाइंस के शो रूम के साथ ब्रांडेड कंपनी के शो रूम में भी गहने खरीदने वालों की खासी भीड़ रही। आलमगिरीगंज के शो रूम के साथ छोटी परंपरागत दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ रही।

ग्राहकों ने अपने भरोसेमंद दुकान में जाकर शगुन की खरीदारी की। साहूकारा की परंपरागत दुकानों में गांव से आए लोगों ने घर में शादी ब्याह के लिए अगूंठी और मांगबेदी खरीदी। मीरगंज से आई सुनीता ने यहां एक दुकान से भाई की शादी में बहू को पहनाने के लिए अंगूठी खरीदी।

कारोबारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई जगह कारोबार ठीक-ठाक हुआ है, लेकिन कुछ लोगों के पास ग्राहकों की कमी रही है। हालमार्क का क्रेज रहा तो बड़े शोरूम में भीड़ ज्यादा रही है। हालमार्क गहनों के अन्य दुकानों में भी ग्राहकों ने खरीदारी की है। अनुमान के अनुसार शहर में मंगलवार को 50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
युवाओं में रही योगी कुंडल की मांग
अमूमन युवक गहनों की खरीदारी में दिलचस्पी कम लेते हैं लेकिन दो साल बाद इस बार अक्षय तृतीया के दिन शोरूम में युवकों ने योगी कुंडल की डिमांड की। सोने के बढ़े दाम और हल्के से हल्के कुंडल का वजन भी युवकों की जेब पर भारी पड़ा। इससे उन्हें निराश होना पड़ा। हालांकि युवकों को विश्वास है कि डिमांड है तो कारोबारी वजन में हल्का लेकिन भारी दिखने वाला कुंडल बाजार में लाएंगे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: रमजान की बरकत में ईद का तोहफा, हर घर छाई खुशियों की बहार