तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पैदल चलकर पहुंचे पैतृक गांव अपनी मां के पास

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पैदल चलकर पहुंचे पैतृक गांव अपनी मां के पास

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड पहुंच गए। करीब पांच साल बाद वह अपने पैतृक गांव पंचुर यमकेश्वर ( पौड़ी गढ़वाल) पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी करीब सवा दो बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट में उतरे। यहां से वह स्टेट प्लेन से यमकेश्वर घाटी में बने हैलीपैड पहुंचे। इस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड पहुंच गए। करीब पांच साल बाद वह अपने पैतृक गांव पंचुर यमकेश्वर ( पौड़ी गढ़वाल) पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी करीब सवा दो बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट में उतरे। यहां से वह स्टेट प्लेन से यमकेश्वर घाटी में बने हैलीपैड पहुंचे।

महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कैबिनेट मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। योगी सहित कई मंत्री यमकेश्वर ब्लॉक स्थित बिथ्याणी में बने डिग्री कॉलेज के लिए रवाना हो गए। सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच कई लंबित मुद्दों का भी हल निकाला जा सकता है।

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पंचूर से करीब तीन किमी दूर बिथ्याणी स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में उन्होंने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान गुरु को यादकर सीएम योगी आदित्यनाथ की आंखें नम हुईं।

अनावरण कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का 21 साल से चला आ रहा संपति विवाद अब पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है। कहा कि तेजी से अब दोनों प्रदेशों का विकास हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई। आस्था की वजह से किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए। सबकी आस्था का सम्मान होना चाहिए। यूपी में लाउडस्पीकर का शोर खत्म कर दिया। आस्था के नाम पर भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने देने जाएगा।

सीएम योगी की मां सावित्री देवी। (फाइल फोटो)

अनावरण कार्यक्रम के बाद शाम को सीएम योगी अपनी मां सावित्री देवी से और परिजनों से मिलने पैतृक घर पहुंचे। इस दौरान माहौल भावपूर्ण हो गया। बेटे के गांव पहुंचने से यहां परिजन उत्साहित हैं।

यूपी सीएम योगी अपने निजी तीन दिनी दौरे पर उत्तराखंड आए हुए हैं। योगी रात्रि विश्राम अपने घर पर ही करेंगे। वह चार मई को अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम योगी चार मई को भी यमकेश्वर में ही रहेंगे। पांच मई को यूपी पर्यटन विभाग के हरिद्वार में बने अलकनंदा होटल का शुभारंभ करेंगे।