अयोध्या: रायगंज स्थित पार्क में लगी प्रतिमा हुई खंडित, कराई गई नई प्रतिमा स्थापित

अयोध्या। लगता है कि रामनगरी के शौहार्द को किसी की नजर लग गई है, जो आये दिन यहां बखेड़ा खड़ा करने की साजिशें रची जा रही हैं। मस्जिद पर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार शाम किसी ने पार्क में लगी बाबा साहेब अंबेडकर की …
अयोध्या। लगता है कि रामनगरी के शौहार्द को किसी की नजर लग गई है, जो आये दिन यहां बखेड़ा खड़ा करने की साजिशें रची जा रही हैं। मस्जिद पर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार शाम किसी ने पार्क में लगी बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी।
इसके बाद तो क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप गया और मौके पर इकट्ठा होने लगे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पाव फूल गए। नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन मिला तो लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद देर न करते हुए रात तक वहां नई प्रतिमा स्थापित करा दी गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल रायगंज जलवानपुरा क्षेत्र स्थित अंबेडकर पार्क में लगी अंबेडकर की प्रतिमा रविवार को खंडित मिली। अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष अभिषेक सागर ने बताया कि अयोध्या के जलवानपुरा में स्थित अंबेडकर सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा इस स्थान पर पिछले 25 वर्षों से बाबा साहब अंबेडकर के उत्सव को मनाते रहे हैं।
सूचना मिली कि बाबा साहब की लगी प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश की गई है। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। हमारी समिति के द्वारा इस मामले को तत्काल दर्ज किए जाने के लिए लिखित तहरीर भी दी गई है। उधर, प्रगतिशील बुद्ध सेवा संस्थान ट्रस्ट के रामचंद्र ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी मांगी है।
अयोध्या कोतवाल देवेंद्र पांडेय ने बताया आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है। कतिपय लोग बेवजह घटना को तूल दे रहे हैं। नई प्रतिमा लगवा दी गई है।
पढ़ें- अमरोहा में धूमधाम से मनाई गई डॉ. आंबेडकर जयंती, बाबा साहेब के पद चिह्नों पर चलने का लिया संकल्प