संभल : डीएम मनीष बंसल ने कहा- मील का पत्थर साबित होगा ई-पेंशन पोर्टल

संभल : डीएम मनीष बंसल ने कहा- मील का पत्थर साबित होगा ई-पेंशन पोर्टल

संभल,अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोक भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी समेत आला अधिकारियों ने बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में उद्घाटन का लाइव प्रसारण देखा। इसके साथ ही पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी …

संभल,अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोक भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी समेत आला अधिकारियों ने बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में उद्घाटन का लाइव प्रसारण देखा। इसके साथ ही पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय शुक्ला ने पेंशनरों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराएं ताकि पेंशन प्राप्त करने में कोई बाधा न उत्पन्न हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी व वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनरों की समस्याओं को सुना तथा पेंशन को लेकर जारी नवीन शासनादेश की जानकारी उपस्थित पेंशनरों को दी।

डीएम ने कहा कि ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लांच किया गया ई-पेंशन पोर्टल पेंशनरों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। अब रिटायरमेंट के बाद 3 दिन में पेंशन पेमेंट आर्डर जारी किया जाएगा और अन्य देयकों का भी भुगतान हो सकेगा। इससे पहले पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी होने में समय लगता था, जिसकी वजह से पेंशनर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता था और वह कार्यालय के चक्कर काटकर हैरान होते थे। बैठक में एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी, वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय कुमार शुक्ला एवं संबंधित अधिकारी व पेंशनर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित गांवों में जर्जर मकानों को चिह्नित करें : डीएम

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में