मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल की आसान जीत, ईपीएल में खिताबी जंग हुई रोमांचक

मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल की आसान जीत, ईपीएल में खिताबी जंग हुई रोमांचक

लंदन। मैनचेस्टर सिटी ने बड़ी जीत से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन लिवरपूल ने भी जीत दर्ज करके खिताबी जंग को रोमांचक बना दिया है। लिवरपूल ने शनिवार को पहले मैच खेला जिसमें उसने कई खिलाड़ियों को विश्राम देने के बावजूद न्यू कैसल को 1-0 से …

लंदन। मैनचेस्टर सिटी ने बड़ी जीत से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन लिवरपूल ने भी जीत दर्ज करके खिताबी जंग को रोमांचक बना दिया है। लिवरपूल ने शनिवार को पहले मैच खेला जिसमें उसने कई खिलाड़ियों को विश्राम देने के बावजूद न्यू कैसल को 1-0 से हराया।

इससे कुछ समय के लिये लिवरपूल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया था। इसके कुछ घंटे बाद सिटी ने लीड्स को 4-0 से करारी शिकस्त दी और फिर से तालिका में नंबर एक स्थान हासिल किया। वह लिवरपूल से एक अंक आगे है और उसने गोल अंतर में भी एक गोल से अपनी स्थिति बेहतर कर ली है। अब जबकि चार दौर के मैच होने बाकी हैं तब सिटी के 34 मैच में 83 जबकि लिवरपूल के इतने ही मैचों में 82 अंक हैं। चेल्सी 33 मैचों में 66 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और खिताब की दौड़ से बाहर हो गया है।

वाल्डेज को हराकर स्टीवेन्सन ने डब्ल्यूबीसी खिताब जीता
लास वेगास। डब्ल्यूबीओ (विश्व मुक्केबाजी संगठन) चैंपियन शकूर स्टीवेन्सन ने शनिवार को यहां ऑस्कर वाल्डेज को जूनियर लाइटवेट चैंपियनशिप मुकाबले में करियर की पहली हार स्वाद चखाकर डब्ल्यूबीसी (विश्व मुक्केबाजी परिषद) खिताब जीता। स्टीवेन्सन ने अपने करियर में अभी तक सभी 18 मुकाबले जीते हैं। इनमें से उन्होंने नौ मुकाबले नॉकआउट में जीते हैं। वाल्डेज के खिलाफ भी वह शुरू से हावी हो गये। उन्होंने सर्वसम्मत फैसले(117-110, 118-109, 118-109) से जीत दर्ज करके अपने इस प्रतिद्वंद्वी से डब्ल्यूबीसी बेल्ट हासिल की। वाल्डेज ने शुरू में हमला किया लेकिन स्टीवेन्सन ने जवाबी हमला करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वाल्डेज की यह लगातार 30 मुकाबले जीतने के बाद पहली हार है।

ये भी पढ़ें : IPL 2022 : राजस्थान के खिलाफ शीर्ष क्रम की नाकामी और हार का क्रम समाप्त करने उतरेगी कोलकाता टीम