रामपुर : एनडीआरएफ और गोताखोरों ने सोनार से लगाया मलबे में दबे हुए व्यक्ति का पता

रामपुर : एनडीआरएफ और गोताखोरों ने सोनार से लगाया मलबे में दबे हुए व्यक्ति का पता

रामपुर, अमृत विचार। बाढ़ आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी आपदा डा. वैभव शर्मा और एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट कुलीश आनंद की मौजूदगी में लालपुर डैम पर मॉक ड्रिल कर भविष्य में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जरूरी तैयारियों …

रामपुर, अमृत विचार। बाढ़ आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी आपदा डा. वैभव शर्मा और एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट कुलीश आनंद की मौजूदगी में लालपुर डैम पर मॉक ड्रिल कर भविष्य में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

कोसी नदी में मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों द्वारा संयुक्त रुप से बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने और घरेलू उपकरणों की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए अभ्यास किया गया। डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों को अपनाई जाने वाली सावधानियों के साथ साथ मलबे में दबे हुए व्यक्तियों का पता लगाने के लिए सोनार उपकरण की मदद से सही लोकेशन चिंहित करके रेस्क्यू करने की कार्यवाही के लिए भी मॉक ड्रिल की गई। 28 अप्रैल को आयोजित स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में भी मॉक ड्रिल पर चर्चा हुई थी।

बैठक के दौरान सिंचाई, पूर्ति, विद्युत, स्वास्थ्य, पशु पालन, अग्निशमन और राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बाढ़ एवं अतिवर्षा के हालात उत्पन्न होने की स्थिति में उनकी जिम्मेदारी और त्वरित रूप से की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में निर्देशित किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीना, एसडीएम स्वार सचिन राजपूत, अधिशासी अभियंता सिंचाई सियाराम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अक्तूबर 2021 में कोसी में आई बाढ़ से लिया सबक
पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के बाद 19 अक्तूबर 2021 की रात कोसी में बाढ़ आने के कारण किसानों की खेतों में कटी पड़ी धान की फसल बह गई थी। इसके अलावा रास्ते कट गए थे और लोगों के मकान ध्वस्त हुए थे। बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ था। प्रशासन ने अक्तूबर में आई बाढ़ से सबक लेते हुए बाढ़ से निपटने के लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पिछले वर्ष जिले में कोसी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण बाढ़ आ गई थी। बाढ़ के हालातों को ध्यान में रखते हुए आगामी बारिश के मौसम के दौरान कोसी एवं जिले की अन्य नदियों के तटीय क्षेत्रों में स्थित गांव के लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्वाभ्यास कराया गया है।-डा. वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, प्रभारी अधिकारी आपदा

ये भी पढ़ें : रामपुर : माध्यमिक शिक्षा मंत्री का मूल्यांकन केंद्र पर छापा, हड़कंप