किच्छा: कांग्रेसी नेता समेत तीन पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस ने कांग्रेसी नेता सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज करने तथा नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम निवासी महिला ने थाना …
किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस ने कांग्रेसी नेता सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज करने तथा नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम निवासी महिला ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि ग्राम निवासी विपिन शर्मा, नितिन शर्मा तथा सतीश कुमार जबरन उनके घर में घुस आए। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपियों ने परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की तथा परिजनों द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
फिलहाल महिला की शिकायत पर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केसदर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है वह विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।