बाराबंकी: SDM ने किया विद्यालय भवन का उद्घाटन, कहा-बच्चों की बागवानी है सराहनीय

बाराबंकी: SDM ने किया विद्यालय भवन का उद्घाटन, कहा-बच्चों की बागवानी है सराहनीय

बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के कबूलपुर मजरे बहुता के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में नवनिर्मित विद्यालय भवन का उप जिला अधिकारी न्यायिक रामसनेहीघाट शालिनी प्रभाकर ने शुक्रवार को किया। इसके पूर्व उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान शालिनी प्रभाकर ने कहा कि नवनिर्मित विद्यालय बहुत अच्छा बना है और यहां बच्चों …

बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के कबूलपुर मजरे बहुता के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में नवनिर्मित विद्यालय भवन का उप जिला अधिकारी न्यायिक रामसनेहीघाट शालिनी प्रभाकर ने शुक्रवार को किया। इसके पूर्व उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।

इस दौरान शालिनी प्रभाकर ने कहा कि नवनिर्मित विद्यालय बहुत अच्छा बना है और यहां बच्चों द्वारा जो विभिन्न प्रजाति के पुष्प व छायादार पौधों को लगाया है। वह बहुत सराहनीय है। इसी तरह से अन्य विद्यालयों में भी बागवानी की जाए तो अच्छा रहेगा।

यह विद्यालय 20 लाख 68 हजार रुपए में कार्यदायी संस्था विद्यालय प्रबंध समिति व समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता बाराबंकी विश्वजीत राय के द्वारा चार कमरा एक कार्यालय एक बरामदा कुल एरिया 29 सौ स्क्वायर फीट में बनाया गया है। पहले इस विद्यालय में भवन नहीं थे बच्चे परिसर में पन्नी तानकर उसके नीचे सर्दी, गर्मी, बरसात में पढ़ने के लिए मजबूर हो रहे थे।

जिसकी खबर मीडिया वाले खूब छाप रहे थे। संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान लेकर यहां पर भवन बनाने के लिए शासन को लिखा पढ़ी करी थी। शासन के कहां विद्यालय भवन बनाने के लिए 20 लाख 68 हजार रूपये धन अवमुक्त करा दिया था अब यहां पर बढ़िया विद्यालय बन गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोकामनी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के उद्घाटन का दीवार में शिलापट में उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर का ही नाम लिखवाकर लगवाया था।

लेकिन कई दिन पहले उनका ट्रांसफर रामसनेहीघाट हो गया था जिसके चलते उन्हीं से उद्घाटन कराया गया है सहायक अध्यापक सत्यदेव त्रिपाठी, बृजेश त्रिपाठी, बीडीसी रामकिंकर महाराज हर सागर सिंह सहित विद्यालय के तमाम बच्चे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-गोरखपुर: एसडीएम सदर को मिला इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन प्रमाण पत्र

ताजा समाचार

IPL 2025 : हार के बाद RR एक और तगड़ा झटका, धीमी ओवर गति के लिए संजू सैमसन पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना 
बाराबंकी: प्रेमी जोड़े ने फंदा लगाकर दी जान, सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग, परिजनों में मची चीख पुकार
Bareilly: जोगी नवादा गोलीकांड मामले में नोटिस घर पर किया चस्पा, अब कुर्की की बारी
Good News: सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में की बढ़ोत्तरी, 16 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
बरेली: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त
Bareilly: सोशल मीडिया पर पत्नी ने लगाया ऐसा स्टेटस... पति ने कर ली आत्महत्या, जानें पूरा मामला