हरदोई: सरकार का फरमान…ईदगाह के बाहर नहीं होगी ईद की नमाज

हरदोई। सरकार ने फैसला लिया है कि ईदुल-फितर की नमाज ईद गाह के अंदर ही अदा की जाएगी। जैसा कि पहले होता आया है कि ईद गाह के अंदर से ले कर बाहर सड़क तक नमाज की जाती थी। अंजुमन इस्लामियां ने सरकार के इस फैसले पर सही की मोहर लगाते हुए अवाम से इस …
हरदोई। सरकार ने फैसला लिया है कि ईदुल-फितर की नमाज ईद गाह के अंदर ही अदा की जाएगी। जैसा कि पहले होता आया है कि ईद गाह के अंदर से ले कर बाहर सड़क तक नमाज की जाती थी। अंजुमन इस्लामियां ने सरकार के इस फैसले पर सही की मोहर लगाते हुए अवाम से इस पर अमल करने को कहा है।
अंजुमन इस्लामियां के सदर एडवोकेट मोहम्मद खालिद ने बताया है कि सरकार चाहती है कि सूबे में अमन-चैन कायम रहे,साथ ही कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए ईदुल फितर की नमाज ईद गाह के अंदर ही होगी। सदर ने कहा है कि शहर की ईद गाह में ईद की नमाज सुबह 7:30 बजे होगी। उन्होंने अवाम से अपील की है कि हर किसी को सरकार के इस फैसले को मानना होगा। उन्होंने आगे बताया है कि शहर की जामा मस्जिद में सुबह 8:30 ईद की नमाज अदा की जाएगी।
शहर की हर मस्जिद में होगी ईद की नमाज
हरदोई। अंजुमन इस्लामियां के सदर एडवोकेट मोहम्मद खालिद ने बताया है कि शहर की सभी मस्जिदों में ईदुल फितर की नमाज़ अदा की जाएगी। वहां के पेश इमाम ईद की नमाज अदा कराएंगे।
50 ₹ फितरा अदा करें
हरदोई। ईद की नमाज़ से पहले ही फितरा अदा करना अफ्जल है। अंजुमन इस्लामियां के जनरल सेक्रेटरी हफीज अहमद खां ने बताया है कि फितरे की रकम फी आदमी 50 रुपए रखी गई है। फितरा उसी को देना बेहतर है जो उसका मुस्तहिक हो।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: ‘सड़कों पर हुई नमाज, तो हम भी सड़क पर ही पढ़ेंगे हनुमान चालीसा’