मंडलायुक्त ने अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट के विकास कार्यों की समीक्षा, बाढ़ सुरक्षा के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा की अध्यक्षता में आयुक्त सभाकक्ष में बुधवार को अयोध्या विजन डॉक्यूमेन्ट 2047 के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने व भव्य और समग्र विकास योजना की बिंदुवार समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने बाढ़ सुरक्षा के कार्यों में …
अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा की अध्यक्षता में आयुक्त सभाकक्ष में बुधवार को अयोध्या विजन डॉक्यूमेन्ट 2047 के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने व भव्य और समग्र विकास योजना की बिंदुवार समीक्षा की गई।
मंडलायुक्त ने बाढ़ सुरक्षा के कार्यों में तेजी लाने व समय से पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने अयोध्या की गलियों में सड़क और नाली निर्माण कार्य शीघ्र ही करने को निर्देशित किया।
अयोध्या कैंट की इंटरसेप्शन डायवर्जन वर्क्स योजना के अंतर्गत 15 नालों के टैपिंग का कार्य, सभी प्रोजेक्ट्स की विस्तृत विवरण संबंधित कार्यदायी संस्थाओं व विभागों के अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति की स्थिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह, नोडल अधिकारी के अलावा मण्डल व जनपद स्तरीय कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: ढाबा मालिक की बेटी बनी न्यायिक अधिकारी,परिवारजनों के साथ जनपद का नाम किया रोशन