कौशांबी: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका

कौशांबी: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका

कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही …

कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के स्वजन गमगीन हैं।

पिपरी थाना क्षेत्र के गांजा गांव निवासी लालबाबू खेती किसानी करते हैं। सुदीप के परिवार वालों के मुताबिक मंगलवार की शाम पिपरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में बुलडोजर से मिट्टी की खोदाई की जा रही थी। सुदीप ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी की ढुलाई कर रहा था।

देर रात स्वजनों को सूचना मिली कि सुदीप को करंट लग गई है और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बताया कि किसी व्यक्ति से सुदीप का रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था। आरोप लगाया कि उसी ने लोहे के राड से पीट कर सुदीप की हत्या कर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पढ़ें- लखनऊ: पत्नी ने मांगा तलाक, शराब कारोबारी पति ने होटल में जाकर की आत्महत्या, मौत