मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश, अक्षय तृतीया पर व्यवस्था में रहेगा बदलाव

मथुरा। बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही दर्शन करने को मिलेंगे। अक्षय तृतीया पर मंदिर में प्रवेश और निकास वन वे रखा गया है। अक्षय तृतीया पर साल में एक बार बांके बिहारी के चरण दर्शन होते हैं। इस दिन बांके बिहारी …
मथुरा। बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही दर्शन करने को मिलेंगे। अक्षय तृतीया पर मंदिर में प्रवेश और निकास वन वे रखा गया है।
अक्षय तृतीया पर साल में एक बार बांके बिहारी के चरण दर्शन होते हैं। इस दिन बांके बिहारी को चंदन लगाया जाता है और उनके चरणों मे चंदन का लड्डू रखा जाता है। भगवान के सर्वांग दर्शन के लिए अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आते हैं। श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हों इसके लिए मंदिर प्रबंधन और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
अक्षय तृतीया पर्व पर गेट संख्या 2 और 3 से प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालु दर्शन करने के बाद गेट संख्या 4 से बाहर निकल सकेंगे। गेट नम्बर 1 का प्रयोग आपात स्थिति के लिए किया जाएगा। श्रद्धालु मंदिर आने से पहले गलियों में भी वन वे रुट के जरिये प्रवेश करेंगे।
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वह मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें। यह सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखें।
पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,927 नए मामले, 32 लोगों की मौत