अयोध्या: चौक के एलजी चैंबर में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

अयोध्या: चौक के एलजी चैंबर में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के चौक स्थित एलजी चैंबर भवन की दूसरी मंजिल पर मंगलवार की दोपहर अचानक से भयानक आग लग गई। घटनास्थल से धुआं उठता देख इलाके के सभी व्यापारी दहशत में आ गए। नगर का व्यस्त इलाका होने के नाते लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान मौके पर पुलिस व फायर …

अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के चौक स्थित एलजी चैंबर भवन की दूसरी मंजिल पर मंगलवार की दोपहर अचानक से भयानक आग लग गई। घटनास्थल से धुआं उठता देख इलाके के सभी व्यापारी दहशत में आ गए। नगर का व्यस्त इलाका होने के नाते लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। फिलहाल लाखों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
एलजी चैंबर अयोध्या का एक नामी भवन है, जिसमें कई दुकानें व कपड़ों का गोदाम भी है। आग लगने की जैसे ही वहां काम कर रहे कर्मचारियों को सूचना मिली तो सब इधर-उधर भागने लगे।

अगल-बगल के व्यापारी दहशत में आ गए। सोशल मीडिया पर यह खबर घटना के बाद तेजी से वायरल हो गई। नगर कोतवाली से कोतवाल देवेंद्र सिंह के साथ पुलिस बल पहुंच गया और भीड़ जुटाए लोगों को हटाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची थीं। आग पर काबू पा लिया गया है। कोतवाल देवेंद्र पांडेय ने बताया कि अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है।

पार्किंग में खोल रखी है दुकानें

विकास प्राधिकरण से पास नक्शे में एलजी चेंबर के बेसमेंट को पार्किंग दर्शाया गया है। लेकिन इस बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग के तौर पर ना करके व्यवसायिक रूप में किया जा रहा है और दुकानें खोली गई हैं। इसका नतीजा है कि एलजी चेंबर के सामने हमेशा जाम की स्थिति रहती है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस