हल्द्वानी: पानी की बर्बादी, जिलाधिकारी को फिर लिखा पत्र

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीषण गर्मी में गहरा रहे पानी के संकट को देखते हुए निर्माण कार्य और गाड़ियों की धुलाई पर रोक लगाने के निर्देश के बावजूद जल संस्थान की कोई नहीं सुन रहा है। अधिशासी अभियंता ने एक बार फिर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वॉशिंग सेंटरों में पानी की बर्बादी को रोकने की मांग …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीषण गर्मी में गहरा रहे पानी के संकट को देखते हुए निर्माण कार्य और गाड़ियों की धुलाई पर रोक लगाने के निर्देश के बावजूद जल संस्थान की कोई नहीं सुन रहा है। अधिशासी अभियंता ने एक बार फिर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वॉशिंग सेंटरों में पानी की बर्बादी को रोकने की मांग की है।

शहर में नैनीताल रोड, वर्कशॉल लेन, रामपुर रोड और बरेली रोड पर कई वॉशिंग सेंटर हैं। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव का कहना है कि इन सेंटरों पर गाड़ियों की धुलाई में काफी मात्रा में पानी सड़क पर बह जाता है। यह इस समय इसलिए ज्यादा गंभीर है क्योंकि पीने के लिए पानी की कमी चल रही है। ऐसे में केवल गाड़ियों की धुलाई में बह रहा पानी और बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रशासन ने इनकी रोक के निर्देश जारी किए थे। धुलाई सेंटरों में पानी की बर्बादी नहीं रुक रही है और इसलिए पत्र लिखकर जिलाधिकारी से इन पर रोक लगाने की मांग की है, जिससे पानी को बचाया जा सके।