बहराइच: जंगल से गांव पहुंचे हिरण को कुत्ते ने नोचा, ग्रामीणों ने बचाई जान, 20 घंटे बाद वन कर्मी ले गए रेंज कार्यालय

बहराइच। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुतौली में सोमवार दोपहर में एक हिरण भटक कर आ गया था। हिरण को कुत्ते नोचने लगे थे। ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों से बचाया। सूचना रेंज कार्यालय पर देने के बाद भी मंगलवार को 20 घंटे बाद वन कर्मी उसे रेंज कार्यालय ले गए। बहराइच वन प्रभाग के …
बहराइच। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुतौली में सोमवार दोपहर में एक हिरण भटक कर आ गया था। हिरण को कुत्ते नोचने लगे थे। ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों से बचाया। सूचना रेंज कार्यालय पर देने के बाद भी मंगलवार को 20 घंटे बाद वन कर्मी उसे रेंज कार्यालय ले गए।
बहराइच वन प्रभाग के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुतौली त्रिभुवन दत्तपुरवा गांव में सोमवार दोपहर में ग्रामीण पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। तभी एक हिरण दिखा। जिसे गांव के पालतू कुत्ते नोच रहे थे। ग्रामीणों ने लाठी मारकर कुत्तों के झुंड से हिरण को छुड़ाया। इसके बाद उसे सुरक्षित बंधा।
महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी ठाकुर ने बताया कि सभी ने हिरण को बचाया है। वन विभाग को सूचना दी है। लेकिन सूचना के बाद भी वन कर्मी नहीं पहुंचे।
इस पर भवानी ठाकुर ने डीएफओ मनीष सिंह को अवगत कराया। मंगलवार सुबह 11 बजे हिरण को लेकर वन कर्मी कमलेश कुमार और ओम प्रकाश अपने साथ रेंज कार्यालय ले गए। इस दौरान सोमवार दोपहर तीन बजे से हिरण 20 घंटे ग्रामीणों के कब्जे में रहा।
पढ़ें- बहराइच: जंगल से गांव पहुंचे हिरण को कुत्ते ने नोचा, ग्रामीणों ने बचाई जान