बरेली: कोरोना से आशंकित हैं व्यापारी, सहालग से व्यापार को संजीवनी

बरेली,अमृत विचार। जिले के कोरोना मुक्त होने के बाद से जन जीवन सामान्य हो चला था। बाजार गुलजार हो रहे थे। व्यापारी भी कोरोना लहर में झेल चुके नुकसान और त्रासदी को भूल कर सामान्य हो चले थे, लेकिन शहर में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने और दिल्ली में बढ़ रही कोरोना लहर से …

बरेली,अमृत विचार। जिले के कोरोना मुक्त होने के बाद से जन जीवन सामान्य हो चला था। बाजार गुलजार हो रहे थे। व्यापारी भी कोरोना लहर में झेल चुके नुकसान और त्रासदी को भूल कर सामान्य हो चले थे, लेकिन शहर में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने और दिल्ली में बढ़ रही कोरोना लहर से एक बार फिर सभी को चिंचित कर दिया है। व्यापारी कारोबार को लेकर उत्साहित हैं। सहालग चल रही है। बाजार गुलजार है। अगले महीने से बड़ी सहालग है। इससे उन्हें भी बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है। इन सबके बीच व्यापारी कोरोना को लेकर गंभीर भी हैं। अमृत विचार ने व्यापारियों से बातचीत की तो वे कारोबार को लेकर उत्साहित दिखे। कुछ मन ही मन में कोरोना को लेकर चिंचित भी हैं।

चौपुला रोड पर सर्राफा कारोबारी पुनीत अग्रवाल बताते हैं कि बाजार में काम है। पैसे की कमी है, लेकिन व्यापार हो रहा है। कहते हैं कि कोरोना पिछली बार की तरह नहीं है। लोग अब प्लानिंग नहीं करते। सहालग बढि़या चल रहा है। सकारात्मक सोच है। इस बार कोरोना का भय नहीं होना चाहिए। कोरोना से बचाव करते रहें।

साहूकारा के मनोज कपूर कहते हैं कि अगले माह से बड़ी सहालग है। कारोबार की उम्मीद लगाए हैं। लेकिन चिंता भी है कि यदि कोरोना की लहर आ गई तो कहीं फिर से पुराना समय नहीं देखना पड़े। बताते हैं कि इस बार ऐसा होना नहीं चाहिए। पिछले समय को भूल कर आने वाले समय को लेकर उत्साहित हैं। कहते हैं कि हम नहीं चाहते पिछले दौर में लौटें। उसे भूल जाना चाहते हैं। ग्राहकों से कहते भी हैं कि लापरवाही न बरतें। बचाव करते रहें।

ये भी पढ़ें-

बरेली: फिर उठा कुतुबखाना पुल का विरोध, व्यापारी एकजुट