सीएम योगी से मिले राजपाल यादव और निरहुआ, मास्टर प्लान से संबंधित सौंपा ज्ञापन

सीएम योगी से मिले राजपाल यादव और निरहुआ, मास्टर प्लान से संबंधित सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। बॉलीवुड कॉमेडियन-एक्टर राजपाल यादव और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने रविवार को प्रदेश के सीएम योगी से मुलाकात की। दोनों एक्टर सीएम के 5 कालिदास मार्ग पर स्थित आवास पर पहुंचे थे। मीटिंग के समय निरहुआ ने सीएम योगी को आजमगढ़ शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान से संबंधित ज्ञापन सौंपा। …

लखनऊ। बॉलीवुड कॉमेडियन-एक्टर राजपाल यादव और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने रविवार को प्रदेश के सीएम योगी से मुलाकात की। दोनों एक्टर सीएम के 5 कालिदास मार्ग पर स्थित आवास पर पहुंचे थे। मीटिंग के समय निरहुआ ने सीएम योगी को आजमगढ़ शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

मुद्दों से उन्हें अवगत कराया गया

निरहुआ ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने आजमगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने सीएम को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें जल निकासी, सड़कों के चौड़ीकरण, पुरानी जेल की ज़मीन पर पार्क, मिनी शॉपिंग सेंटर, मल्टी लेवल पार्किंग जैसे मुद्दों से उन्हें अवगत कराया गया है।

भोजपुरी एक्टर ने कहा कि देवारा और मेहनगर में आवागमन की परेशानी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन दोनों स्थानों के लिए पुलों के आवयश्कता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित भी किया।

निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ शहर और शहर से सटे गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण ज्यादातर शहर के वार्ड और इलाके, गांव बारिश के मौसम में बाढ़ व जलजमाव से पीड़ित रहते हैं। इसके चलते यहां के कुछ लोगों को घर छोड़कर अन्य जगहों या फिर रैन बसेरों में रहना पड़ता है।

इंडोर स्टेडियम बनाने की आवश्यकता

उन्होंने सीएम योगी को जानकारी दी कि शहर के बीचोंबीच स्थित पुरानी जेल की जमीन काफी ज्यादा है। यहां पर शह के विकास के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग, मिनी मार्केट, पार्क और इंडोर स्टेडियम बनाने की आवश्यकता है।

भाजपा नेता से कहा कि आजमगढ़ मेंहनगर विधानसभा के अंतर्गत फिनीहिनी गांव में मंगई नदी पर पुल निर्माण जरूरी है। साथ ही सगड़ी विधानसभा के अंतर्गत देवारा इलाके में पुल निर्माण और पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाना जरूरी है।

पढ़ें-लखनऊ: सिगरेट पीने से रोका तो दबंगों ने SI को मारे लात-घूसे और थप्पड़, केस दर्ज