बरेली: मारपीट मामले में मुलायम सिंह और कल्याण सिंह समेत तीन पर एफआईआर

बरेली: मारपीट मामले में मुलायम सिंह और कल्याण सिंह समेत तीन पर एफआईआर

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में मारपीट मामले में तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने पहले महिला और उसके परिजनों से गाली-गलौज की बाद में उन्हें लाठी डंडों से पीटा। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पहले …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में मारपीट मामले में तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने पहले महिला और उसके परिजनों से गाली-गलौज की बाद में उन्हें लाठी डंडों से पीटा। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पहले भी कर चुका है गाली-गलौज
एफआईआर के मुताबिक, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की रहने वाली शशी का आरोप है कि उन्हीं के मोहल्ले का रहने वाला मुलायम सिंह, कल्याण सिंह और रचपाल ने शशी और उसके परिजनों से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब यह सब सुनकर शशी घर से बाहर आई तो तीनों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि लाठी डंडों से उसे मारा पीटा। जब उसकी मां शशी को बचाने आई तो आरोपियों ने उन्हें भी मारा पीटा। मामले में सुभाष नगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: फ्लैट देने के नाम पर एनटीपीसी के रिटायर्ड अपर महाप्रबंधक से 14 लाख की ठगी, रिपोर्ट

 

 

ताजा समाचार

सुलतानपुर: जीजा और साले ने फर्जी बीमा कर ठग लिए एक लाख, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज  
Bareilly: प्यार के खातिर रूबा से रूबी बनी प्रेमिका, धर्म परिवर्तन कर मंदिर में प्रेमी संग लिए सात फेरे
हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है...तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से घबराया पाकिस्तान
सुलतानपुर: 10 लाख दहेज के लिए पत्नी को दिया तलाक, कर ली दूसरी शादी...मारपीट कर घर से निकाला 
सुलतानपुर: गौरीगंज विधायक समेत 10 आरोपी विशेष कोर्ट में नहीं हुए पेश, अगली सुनवाई 6 मई को
कासगंज: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फूटा गुस्सा...ड्रेस और किताबों के नाम पर हो रहा खेल