बरेली: मारपीट मामले में मुलायम सिंह और कल्याण सिंह समेत तीन पर एफआईआर

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में मारपीट मामले में तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने पहले महिला और उसके परिजनों से गाली-गलौज की बाद में उन्हें लाठी डंडों से पीटा। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पहले …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में मारपीट मामले में तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने पहले महिला और उसके परिजनों से गाली-गलौज की बाद में उन्हें लाठी डंडों से पीटा। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पहले भी कर चुका है गाली-गलौज
एफआईआर के मुताबिक, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की रहने वाली शशी का आरोप है कि उन्हीं के मोहल्ले का रहने वाला मुलायम सिंह, कल्याण सिंह और रचपाल ने शशी और उसके परिजनों से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब यह सब सुनकर शशी घर से बाहर आई तो तीनों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि लाठी डंडों से उसे मारा पीटा। जब उसकी मां शशी को बचाने आई तो आरोपियों ने उन्हें भी मारा पीटा। मामले में सुभाष नगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: फ्लैट देने के नाम पर एनटीपीसी के रिटायर्ड अपर महाप्रबंधक से 14 लाख की ठगी, रिपोर्ट