बरेली: फ्लैट देने के नाम पर एनटीपीसी के रिटायर्ड अपर महाप्रबंधक से 14 लाख की ठगी, रिपोर्ट

बरेली: फ्लैट देने के नाम पर एनटीपीसी के रिटायर्ड अपर महाप्रबंधक से 14 लाख की ठगी, रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में एक और ठगी का मामला सामने आया है। इस बार ठगी अपार्टमेंट में फ्लैट बुक कराने के नाम पर एनटीपीसी के रिटायर्ड अपर महाप्रबंधक से हुई। शातिर ठग ने एक महाप्रधंबक से फ्लैट बुक कराने के नाम पर 14 लाख रुपए लिए और पांच साल तक जब फ्लैट …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में एक और ठगी का मामला सामने आया है। इस बार ठगी अपार्टमेंट में फ्लैट बुक कराने के नाम पर एनटीपीसी के रिटायर्ड अपर महाप्रबंधक से हुई। शातिर ठग ने एक महाप्रधंबक से फ्लैट बुक कराने के नाम पर 14 लाख रुपए लिए और पांच साल तक जब फ्लैट का निर्माण नहीं हुआ तो उसने पैसे वापस मांगे। इस पर ठग ने तीन चेक उन्हें दिए। मगर खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने की वजह से चेक क्लियर नहीं हुए। मामले में उनकी तहरीर पर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बांके बिहारी अपार्टमेंट में बुक किया था फ्लैट
दरअसल, एनटीपीसी से रिटायर्ड 66 वर्षीय अपर महाप्रधंक अभय सक्सेना ने हिमालयन हाउसलिंग प्राइवेट लिमिटेड कर्मचारी शलभ शर्मा उर्फ शलफ पथिक से रामपुर-नैनीताल रोड पर मिनी बाईपास के पास बांके बिहारी आवासीय योजना में पांचवी मंजिल पर फ्लैट संख्या 504 बुक किया था। जिसे अभय के नाम से आवंटित भी कर दिया गया। जिसके लिए उन्होंने वर्ष 2017-18 में शलभ के लिए 14 लाख रुपए का भुगतान भी किया। मगर पांच साल तक जब फ्लैट नहीं बना तो उन्होंने कारण पूछा संतुष्टि जनक जबाव नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी धनराशि वापस मांगी।

तीन चेक दिए मगर खाते में नहीं थी धनराशि
अभय की एफआईआर के मुताबिक जब उन्होंने शलभ से पैसे वापस मांगे तो उसने उन्हें बैंक ऑफ इंडिया के तीन चेक उन्हें दिए। जो एक 4 लाख और दो 5-5 लाख के थे। मगर जब अभय ने वो चेक बैंक में क्लियर करने के लिए दिए तो खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने की वजह से चेक क्लियर नहीं हो सके। मामले की जानकारी होते ही अभय ने शलभ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करया है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हाथ पैर टूटे, बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती

 

 

ताजा समाचार

Exclusive: उन्नाव में विश्वनाथ ने महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना में लगा दी पूरी कमाई...पत्नी सहित स्वयं भी हुए स्थापित
सपा को लगा बड़ा झटका: विधायक मनोज पांडेय हुए भाजपा में शामिल, अमित शाह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Exclusive: बंद होने के समय तकनीकी जांच होती तो अब तक चालू रहता गंगापुल...तीन साल से लाखों की आबादी जाम का झेल रही दंश
पीलीभीत: आइसक्रीम एजेंसी में लगी भीषण आग, 24 फ्रीजर, 18 ठेली समेत लाखों का नुकसान 
Lok Sabha Election 2024: PM मोदी का हमीरपुर दौरा आज...जनसभा कर BJP प्रत्याशी के लिए मांगेगे वोट, लोगों का पहुंचाना शुरू
IPL 2024 : आखिरी प्लेऑफ स्थान के लिए आरसीबी और सीएसके में टक्कर, बारिश की आशंका