‘लाल सिंह चड्ढा’ का टीजर होने वाला है रिलीज, आमिर खान ने वीडियो शेयर कर दिया हिंट, देखें

‘लाल सिंह चड्ढा’ का टीजर होने वाला है रिलीज, आमिर खान ने वीडियो शेयर कर दिया हिंट, देखें

मुंबई। ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन ‘केजीएफ 2’ से क्लैश के कारण रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया था। अब फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। दरअसल, आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर …

मुंबई। ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन ‘केजीएफ 2’ से क्लैश के कारण रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया था। अब फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।

दरअसल, आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म का टीजर रिलीज होने  का हिंट दिया है। हालांकि, उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं बताया है। फिलहाल, फैंस इस हिंट से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

आमिर खान ने शुक्रवार को अपने प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं और वह कैमरे की तरफ देखकर कहते हैं, ’28 को मैं तुम लोगों को एक कहानी सुनाने वाला हूं।’ इसके बाद वह यही बात अपनी टीम से कहते हैं। फिर वह क्रिकेट खेलने लगते हैं और पूछते हैं, ‘आईपीएल में चांस है क्या।’

पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों को लेकर कहा- छोटे बजट की फिल्मों को थियेटर में…