किच्छा: कांग्रेस नेता पर महिला से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

किच्छा, अमृत विचार। कांग्रेसी नेता पर अन्य साथियों के साथ घर में घुसकर महिला के साथ अभद्रता, छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़िता के पति ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू …
किच्छा, अमृत विचार। कांग्रेसी नेता पर अन्य साथियों के साथ घर में घुसकर महिला के साथ अभद्रता, छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़िता के पति ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में कोतवाली अंतर्गत ग्राम दरऊ निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि 21 अप्रैल को उसकी पत्नी ग्राम निवासी मामा के घर गई थी तथा उनके घर में कांग्रेसी नेता गफ्फार खान की भांजी मोनी मोबाइल देख रही थी। इसी दौरान उसकी पत्नी भी मोबाइल देखने लगी। आरोप है कि मोनी का मोबाइल देखे जाने से नाराज मोनी के भाई हसनैन व हसन ने उसकी पत्नी से गाली गलौज शुरू कर दी।
पीड़ित के अनुसार, गाली गलौज किए जाने के बाद उसकी पत्नी डर के कारण घर वापस लौट आई। आरोप है कि कुछ देर बाद ग्राम निवासी कांग्रेसी नेता गफ्फार खान, हसनैन व हसन जबरन उनके घर में घुस आए और पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता व गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि बीच-बचाव को पहुंचे उसके भाई कासिम के साथ भी आरोपियों ने मारपीट करते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया तथा लात घूंसों से मारपीट कर पत्नी को घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर कांग्रेसी नेता गफ्फार खान ने आरोपों को निराधार बताते हुए साजिशन फंसाए जाने का आरोप लगाया है।