रायबरेली: एनटीपीसी के एजीएम विजिलेंस के विरुद्ध जांच में बड़े खुलासे की संभावना

रायबरेली: एनटीपीसी के एजीएम विजिलेंस के विरुद्ध जांच में बड़े खुलासे की संभावना

रायबरेली। गंभीर आरोपों और विवादित कार्यशैली के कारण ऊंचाहार से हटाकर छत्तीसगढ़ भेजे गए सतर्कता विभाग के एजीएम के कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। अब एनटीपीसी इनके विरुद्ध जांच करने जा रही है तो बड़े चौकाने वाले खुलासे की संभावना है। एनटीपीसी ऊंचाहार में एजीएम विजिलेंस रहे पंकज शेखर पर आंतरिक रूप से कई गंभीर …

रायबरेली। गंभीर आरोपों और विवादित कार्यशैली के कारण ऊंचाहार से हटाकर छत्तीसगढ़ भेजे गए सतर्कता विभाग के एजीएम के कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। अब एनटीपीसी इनके विरुद्ध जांच करने जा रही है तो बड़े चौकाने वाले खुलासे की संभावना है।

एनटीपीसी ऊंचाहार में एजीएम विजिलेंस रहे पंकज शेखर पर आंतरिक रूप से कई गंभीर आरोप है। बताया जाता है कि उन्होंने कई ठेकेदारों से मिलकर एनटीपीसी के बड़े अधिकारियों के विरुद्ध साजिश रची है। जिसमें अधिकारियों को परेशान किया गया है।

यहीं नहीं एनटीपीसी के कई बड़े और जिम्मेदार अधिकारियों के काम में अनावश्यक हस्तक्षेप करके उनके विरुद्ध अन्य लोगों से विभागीय शिकायतें भी एक साजिश के तहत इनके द्वारा ही करवाई गई थी। इस तरह की अनगिनत शिकायतों के बाद एनटीपीसी के केंद्रीय प्रबंधन ने उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा है।

अब उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी होने जा रही है। सूत्रों ने बताया कि ऊंचाहार में अपनी एक साल की तैनाती के दौरान उन्होंने विजिलेंस वीक कार्यक्रम में सीबीआई के अधिकारियों को बुलाकर परियोजना के अधिकारियों पर अपना दबाव बनाया था। उसके बाद सीबीआई के नाम पर उन्होंने कई अधिकारियों को परेशान किया है।

एनटीपीसी अस्पताल में भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा दखल देने की घटना में भी उन्ही की संलिप्तता बताई जा रही है। इस मामले को लेकर एनटीपीसी के अंदरखाने में खासी हलचल मची हुई है। हालांकि एनटीपीसी के अधिकारी अभी इस मामले में खुद को अंजान बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-रायबरेली: एनटीपीसी सतर्कता विभाग के प्रमुख पर उच्च प्रबंधन ने की यह बड़ी कार्रवाई

ताजा समाचार

पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार: फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर की थी नृशंस हत्या...दहल गया था इलाका
लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव 
Bareilly News: बरेली के मेयर को सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने को महिला का खतरनाक प्लान
कानपुर में बातचीत के लिए बुलाकर तमंचे की बट-डंडों से पीटा: पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने पद छोड़ने का लिया निर्णय, जो बाइडेन ने किया था नामित 
Kanpur News; कॉमर्शियल रन के लिए पनकी प्लांट को सर्टिफिकेट: 660 मेगावाट की क्षमता का ट्रायल रहा सफल