अयोध्या विजन की समीक्षा के दौरान भड़के मंडलायुक्त, कहा- परियोजनाओं की रिपोर्टिंग में अधिकारियों ने की खानापूर्ति

अयोध्या। अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त नवदीप रिनवा एक बार फिर से भड़क उठे। आयुक्त सभागार में उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में विभागीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं द्वारा परियोजनाओं की रिपोर्टिंग करने में खानापूर्ति की गई है। देखा गया है कि उच्चाधिकारियों के निरीक्षण व बैठक के दौरान अधिकारी स्वयं …
अयोध्या। अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त नवदीप रिनवा एक बार फिर से भड़क उठे। आयुक्त सभागार में उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में विभागीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं द्वारा परियोजनाओं की रिपोर्टिंग करने में खानापूर्ति की गई है।
देखा गया है कि उच्चाधिकारियों के निरीक्षण व बैठक के दौरान अधिकारी स्वयं अनुपस्थित रहकर अपने प्रतिनिधियों को भेज देते हैं, जिस कारण सही समीक्षा नहीं हो पाती है। इसलिए अब कोई भी मंडलीय अधिकारी बिना सूचना या अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जायेगा। अगर जाता है तो ऐसे प्रतिनिधि को मीटिंग में भेजे, जिसके पास योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हो।
उन्होंने कहा कि सही रिपोर्ट न मिल पाने के कारण शासन को भेजी गई रिपोर्ट व प्रगति की अद्यतन स्थिति से निरीक्षण के समय स्थिति भिन्न पाई जाती है। अगली बैठक से पूर्व सभी कार्यदायी संस्थाएं व संबंधित विभाग अपनी अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें और स्पष्ट उल्लेख कर बताएं कि वर्तमान में सक्रिय कार्य कितने प्रतिशत प्रगति पर हैं और यदि कार्य सक्रिय नहीं हैं और किसी कारण बंद हैं तो उसका कारण स्पष्ट उल्लेख करें।
बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के अर्न्तगत कराये जा रहे विकास कार्यों व परियोजनाओं से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
इन कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश
ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रणाली, 33 पार्कों के कायाकल्प, जल निकासी व्यवस्था हेतु नालों का निर्माण, तालाबों का सौंदर्यीकरण, अयोध्या के 15 वार्डों के गलियों में सड़क व नाली का निर्माण कार्य, वाहन पार्किंग व दुकानों का निर्माण, रामायण सर्किट थीम, ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, शासकीय डिग्री महाविद्यालय परसावन, रामकथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी, अटल आवासीय विद्यालय निर्माण, 100 व 50 शैय्या हास्पिटल आदि निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। संबंधित विभाग को निर्देश दिये गये कि जो-जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं व पूर्ण होने की स्थिति में है उनको शीघ्र पूर्ण करते हुये हैंडओवर करें।
ध्यान रहे साइन बोर्ड पर चस्पा न हो पंफलेट
मंडलायुक्त ने कहा कि अयोध्या के मंदिर, सरकारी कार्यालय, तीर्थ स्थलों, मार्ग दर्शन आदि जगहों पर साइन बोर्ड को सही कराया जाय और यह भी सुनिश्चित किया जाय कि उन पर कोई पोस्टर, पंफलेट आदि चस्पा न किया जाय। उन्होंने कान्हा गौशाला को अप्रैल माह के अंत तक अवश्य पूर्ण करते हुये उसमें निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने का भी निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: चार रुपए में कैसे बांटे स्कूल में बच्चों को सेब, केला, अंगूर?