IPL 2022, DC Vs PBKS : डेविड वॉर्नर ने ‘पुष्पा’ अवतार में मनाया जीत का जश्न, ऋषभ पंत ने भी लूटी महफिल

IPL 2022, DC Vs PBKS : डेविड वॉर्नर ने ‘पुष्पा’ अवतार में मनाया जीत का जश्न, ऋषभ पंत ने भी लूटी महफिल

नई दिल्ली। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को महज 116 रनों का टारगेट दिया, जिसे दिल्ली ने 9 विकेट के साथ हासिल कर लिया। दिल्ली को जीत दिलाने में डेविड वॉर्नर की …

नई दिल्ली। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को महज 116 रनों का टारगेट दिया, जिसे दिल्ली ने 9 विकेट के साथ हासिल कर लिया। दिल्ली को जीत दिलाने में डेविड वॉर्नर की अहम भूमिका रही, जिसके बाद वॉर्नर ने सेलिब्रेट करने के लिए एक बार फिर दक्षिण भारतीय फिल्म ‘पुष्पा’ का अंदाज अपनाया। उन्होंने पुष्पा स्टाइल में ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला इशारा करके जीत का जश्न मनाया। इसी को लेकर वह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Image

सोशल मीडिया पर यह वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। डेविड वॉर्नर के अलावा टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने भी सेम स्टाइल में सेलिब्रेट किया, जिसके बाद ऋषभ पंत ने भी महफिल लूट ली। डेविड वार्नर 30 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में वॉर्नर 10 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे।

Image

मैच जीतने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा, मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने शानदार काम किया और हमारे लिए इसे आसान बनाया। चेज के दौरान हमें पावरप्ले में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पिछली रात की तुलना में यह एक अलग सतह थी, लेकिन इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है। शुक्रगुजार था कि हम अपने कमरों से बाहर निकले और आज रात खेलने में सक्षम थे। मैं सिर्फ सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था और शॉ के साथ खेलकर खुश हूं।

ये भी पढ़ें : IPL 2022, PBKS vs DC: ऋषभ पंत ने बयां किया मैच से पहले का हाल, बोले- ‘काफी नर्वस थे खिलाड़ी’