मुरादाबाद: स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर, प्रेरणा व डीबीटी एप क्रियान्वयन की दी जानकारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। कंपोजिट विद्यालय मुंडा नाजरपुर मूढ़ापांडे में संकुलस्तरीय मासिक बैठक बुधवार को हुई। इसमें स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया। छात्रों के लिए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के तरीकों पर चर्चा की गई। प्रेरणा ऐप आदि डाउनलोड कर उस पर डेटा अपलोड करने के लिए तरीके बताए गए। ब्लॉक एआरपी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कंपोजिट विद्यालय मुंडा नाजरपुर मूढ़ापांडे में संकुलस्तरीय मासिक बैठक बुधवार को हुई। इसमें स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया। छात्रों के लिए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के तरीकों पर चर्चा की गई। प्रेरणा ऐप आदि डाउनलोड कर उस पर डेटा अपलोड करने के लिए तरीके बताए गए।
ब्लॉक एआरपी विनीत कुमार, मंजू रानी, योगराज सिंह, लवकुश यादव, स्वाति शर्मा, संकुल शिक्षक उषा गुप्ता, सतेंद्र कुमार, प्रतीक कुमार, रामकिशन सिंह ने प्रेरणा एप डाउनलोड और क्रियान्वयन की स्थिति, डीबीटी की विद्यालयवार स्थिति बताई। शैक्षणिक सामग्री के बारे में सहायक अध्यापक हेमलता और जावेद अनवर ने अच्छी तरह समझाया।
हस्त पुस्तिकाओं आधारशिला ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह, शिक्षक डायरी, प्रेरणा तालिका का प्रयोग, स्कूल चलो अभियान रैली तथानवीन नामांकन आदि पर ब्लॉक एआरपी योगराज सिंह ने जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी ने की। व्यवस्था प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार और संचालन मो अकरम ने किया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मैडम! पति का काम बंद है, मानदेय का भुगतान करा दीजिए