मथुरा : गांव में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान, बुरी तरह झुलस गए छह मवेशी

मथुरा : गांव में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान, बुरी तरह झुलस गए छह मवेशी

मथुरा। जिले के जैत थाना क्षेत्र में मंगलवार को आझई खुर्द गांव में आग लगने से लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान है। आग से जनहानि नहीं हुई मगर छह मवेशी बुरी तरह झुलस गए। एडीएम वित एवं राजस्व योगानन्द पाण्डे ने बुधवार को बताया कि आग पर छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद …

मथुरा। जिले के जैत थाना क्षेत्र में मंगलवार को आझई खुर्द गांव में आग लगने से लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान है। आग से जनहानि नहीं हुई मगर छह मवेशी बुरी तरह झुलस गए। एडीएम वित एवं राजस्व योगानन्द पाण्डे ने बुधवार को बताया कि आग पर छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

इसके लिए पांच दमकलें लगातार लगाई गई थीं। एसडीएम छाता को ग्रामीणों की भोजन आदि व्यवस्था करने को कहा गया था। जिला मुख्य फायर स्टेशन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस आग से गाव में कोई जनहानि नही हुई है मगर लगभग आधा दर्जन जानवर आंशिक रूप से झुलस गए हैं।

वैसे तो सही नुकसान का पता पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा लेकिन गांव के तमाम बुर्जी, बिठौरे, बुग्गी, खेती के इंजन, छप्पर, झोपड़ी आदि जल गए गए हैं उससे लाखों का नुकसान हो सकता है। पक्के मकानों की ओर बढ रही आग को बड़ी मुश्किल से रोका जा सका।

पढ़ें-दर्दनाक हादसा: झुग्गी में आग लगने से परिवार के सात लोगों की जलकर मौत