बरेली: विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया जिला जेल का निरीक्षण

बरेली: विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया जिला जेल का निरीक्षण

बरेली, विधि संवाददाता,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं जिला जज रेणु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/न्यायाधीश सत्येंद सिंह वर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में चिकित्सा कक्ष में जाकर मरीजों से उनके चिकित्सा के संबंध में जानकारी ली। विधिक …

बरेली, विधि संवाददाता,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं जिला जज रेणु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/न्यायाधीश सत्येंद सिंह वर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में चिकित्सा कक्ष में जाकर मरीजों से उनके चिकित्सा के संबंध में जानकारी ली।

विधिक सहायता केंद्र एवं जेल की विभिन्न बैरकों का भी जायजा लिया। विधिक सहायता केंद्र में बंदियों से जानकारियां भी लीं, साथ ही जिन बंदियों को लोक अदालत के माध्यम से सहूलियत मिल सकती है उन बंदियों की जानकारी लेकर जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि उन बंदियों की दर्खास्तें जेल लोक अदालत में लगवाई जाएं।

जेल में सालसा की निशुल्क अधिवक्ता योजना के तहत जिन बंदियों के पास मुकदमा लड़ने के लिए अधिवक्ता नहीं हैं, उनके लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिये गए कि उनका निशुल्क अधिवक्ता प्रार्थना पत्र प्राधिकरण को अविलंब भेजा जाए, ताकि उनको निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके।

सचिव ने जिला कारागार में बंदी मो. उवैस, लल्ला सिंह, शिवम, मुनिंदर, मो. शहनाज, मदन गोपाल, सावेस, आजाद अली, कृष्ण शर्मा, वीरेंद्र कश्यप, मोहन सैनी, श्री पाल आदि से बात करके जेल मे बंदियों को विधिक सहायता दिलाने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिये। इस दौरान जेलर आरके मिश्रा, आरके वर्मा, दुर्गेश प्रताप सिंह व पीएलवी शुभम राय तथा नौशाद अली उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: प्रदेश में काला पीलिया के मरीजों में बरेली दूसरे पायदान पर