बाराबंकी: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य मेले का किया औपचारिक शुभारंभ

बाराबंकी। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत मंगलवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर (सीएचसी) पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारंभ प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीशचंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया। मेले में लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी …
बाराबंकी। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत मंगलवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर (सीएचसी) पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारंभ प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीशचंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया।
मेले में लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही आवश्यकतानुसार उनका नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाएं भी दी गईं।
राज्य मंत्री ने फीता इसके बाद उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर आईसीडीएस विभाग द्वारा एक बच्चे का अन्न प्राशन व गर्भवती महिला की गोद भराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मेले के उद्घाटन मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने आयुष्मान भारत मिशन सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ जनता को मिल रहा है। सरकार की महत्वपूर्ण इस आयुष्मान योजना से लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया हो रही है। उद्घाटन के बाद राज्यमंत्री ने मेले में लगे कैंप का निरीक्षण किया। यहां पर कोविड की एंटीजन जांच की प्रगति जानी। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के स्टाल पर योजनाओं का लाभ सीधे जनता को दिलाएं जाने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी राम जी वर्मा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ कुमार संजय पाण्डेय खंड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह आकाश पांडेय सी डी पी ओ अनूप श्रीवास्तव बी एल वर्मा राम प्रताप सिंह तबस्सुम सौरभ अपूर्व चतुर्वेदी आशीष त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर में वर्षों से दो एम्बुलेंस जर्जर स्थित में खड़ी है जिनको लेकर स्वास्थ्य महकमा गम्भीर नहीं है। लाखों की लागत की एम्बुलेंस देखरेख के अभाव में जर्जर हो रही है। सीएमओ डॉ. राम जी वर्मा ने बताया कि एंबुलेंस की स्थिति के संबंध में लिस्ट बनाकर निष्पियोजन घोषित किया जाएगा । प्रशासन को लिस्ट भेजी जाएगी ।
पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रामनगरी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन