अयोध्या: कोरोना की चौथी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, स्कूलों में फिर बढ़ेगी सतर्कता

अयोध्या। कोरोना की चौथी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। स्कूलों में एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब हो कि अभी 12 से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है। इसे लेकर स्कूलों में फिर से बच्चों के बीच शारीरिक …
अयोध्या। कोरोना की चौथी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। स्कूलों में एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब हो कि अभी 12 से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है। इसे लेकर स्कूलों में फिर से बच्चों के बीच शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें लगातार मास्क लगाकर भी रखना होगा। हाथों को सैनिटाइज करते रहना है।
इसको लेकर सभी स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रतिदिन 10-15 स्कूलों में विभाग की टीमें जाएंगी। सभी बच्चों के नमूने लिए जाएंगे। बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। सीएमओ डॉ. अजय राजा ने सोमवार को बताया प्रतिदिन बच्चों के शरीर का टेम्प्रेचर भी मापा जाएगा।
इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। सर्दी-जुकाम वाले बच्चों की भी पूरी डीटेल नोट की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है। दोनों विभागों से स्कूलों और छात्र संख्या की सूची मांगी गई है।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इसे लेकर टास्क फोर्स की बैठक डीएम की अध्यक्षता में होगी। उन्होंने बताया इसके अलावा बच्चों को स्कूल छोड़ने आने वाले अभिभावकों से भी प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। यह कार्य स्कूल अभिभावकों को बुला कर करेंगे।
पढ़ें- UP Corona Update: यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, राजधानी के डीएम ने दिए सख्ती के आदेश