बरेली: बनेगा चिड़ियाघर, वन विभाग ने रबड़ फैक्ट्री की जमीन बताई उपयुक्त

बरेली: बनेगा चिड़ियाघर, वन विभाग ने रबड़ फैक्ट्री की जमीन बताई उपयुक्त

बरेली, अमृत विचार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने रविवार को सीबीगंज स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में वन विभाग और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान डा. कुमार ने अधिकारियों से चिड़ियाघर विकसित करने की संभावनाएं पूछीं, तो अधिकारियों ने उन्हें चिड़ियाघर विकसित करने के लिए …

बरेली, अमृत विचार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने रविवार को सीबीगंज स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में वन विभाग और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान डा. कुमार ने अधिकारियों से चिड़ियाघर विकसित करने की संभावनाएं पूछीं, तो अधिकारियों ने उन्हें चिड़ियाघर विकसित करने के लिए रबर फैक्ट्री की भूमि उपयुक्त बताई।

इस पर मंत्री ने उच्च स्तर पर बात करने की बात कही। इसके साथ ही डा. कुमार ने उद्योगपतियों से संपर्क कर बारिश से पहले सड़क किनारे पौधरोपण के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने पर्यावरण विभाग से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्रों की जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि उनके स्तर पर 40 अनापत्ति प्रमाणपत्र संबंधी आवेदन लंबित हैं।

इस पर उन्होंने निर्देश दिये कि इन आवेदन पत्रों का जल्द निस्तारण कराएं। इसके साथ ही एक सप्ताह में पर्यावरण विभाग से जितने अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किये गये हैं, उनकी सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने जनपद में किये जाने वाले पौधरोपण के लक्ष्यों के बारे में भी जानकारी ली। प्रभागीय निदेशक, वन एवं वन्य जीव प्रभाग ने बताया कि वन विभाग और अन्य विभाग वर्षाकाल 2022 में जिले के अंदर 43 लाख पौधों का रोपण करेंगे।

वन विभाग के 24 पौधालयों एवं निजी पौधालयों में 50 लाख पौध उपलब्ध हैं, जिनका रोपण इस साल किया जाना है। मंत्री ने निर्देश दिये कि स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद की प्रत्येक ग्राम सभा में 75 पौधों का रोपण कराएं। बीते सालों में जो पौधरोपण हुए, उनमें मृत पौधों के स्थान पर स्वस्थ एवं उचित प्रजाति के पौधे रोपें।

मंत्री ने निर्देश दिये कि मयूर चेतना केंद्र में औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण कराएं। झूले लगाकर बाउन्ड्रीवाल कराएं ताकि उसे पर्यटन स्थल बनाया जा सके। बैठक में मुख्य वन संरक्षक रोहिलखंड जोन ललित कुमार वर्मा, प्रभारी वन संरक्षक जावेद अख्तर, प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रोहित सिंह, पर्यावरण अभियंता शशि बिन्दकर, वन विभाग के एसडीओ एसके अमरेश आदि अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले डा. अरुण कुमार ने परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया।

100 दिन के भीतर हो पीटीआर में रेस्क्यू सेंटर का शिलान्यास

डा अरुण कुमार ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थापित किये जा रहे रेस्क्यू सेंटर का 100 दिन के भीतर शिलान्यास कराने के निर्देश दिए। वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर पीलीभीत टाइगर रिजर्व जावेद अख्तर ने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक रिवाइल्डिंग सेंटर की भी स्थापना करने की कार्ययोजना तैयार की गयी है। बजट उपलब्ध होने पर उसकी स्थापना की जायेगी। मंत्री ने रेस्क्यू सेंटर और रिवाइल्डिंग सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराए जाने के प्रयास की बात कही।

बिना जरूरत पेड़ों की कटाई पर लगाई जाए रोक
डा. अरुण कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृक्षों का बिना जरूरत कटान न किया जाए। किसी विकास कार्य के लिए वृक्षों को हटाये जाने की जरूरत हो तो वृक्षों काे ट्रांसलोकेट कराएं। वृक्ष को हटाये जाने वाले स्थान के नजदीक ही वृक्ष ट्रांसलोकेट कराएं। वन अधिकारियों से पूर्व में किये गये वृक्षों के ट्रांसलोकेशन के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने 22 मई को जैव-विविधता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कराने के भी निर्देश दिए।

 

ताजा समाचार

संसदीय समिति ने सरकार से कहा- मुफ्त कानूनी सहायता करने वालों को प्रोत्साहन दिया जाए
Wakf Amendment Bill : प्रदेश में यूपी पुलिस अलर्ट, लखनऊ में शांति से अदा हुई जुमे की नमाज, हेरिटेज जोन और टीले वाली मस्जिद पर SSB जवान मुस्तैद
IPL 2025 : सफेद गेंद के प्रारूप के बादशाह साबित हो रहे हैं केएल राहुल 
बहराइच: निजी स्कूलों की मनमानी पर नाराज हुए कांग्रेसी, किया प्रदर्शन..सौंपा ज्ञापन   
VIDEO : अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' के 'नशे में' झूमीं तमन्ना भाटिया, जबर्दस्त डांस मूव्स देख फैंस के उड़े होश
बिहार: CM आवास जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कन्हैया कुमार सहित कई हिरासत में