रुद्रपुर: देश में आई बेहताशा महंगाई को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने बताया अल्पकालिक

रुद्रपुर, अमृत विचार। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने देश में आई बेहताशा महंगाई को अल्पकालिक बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। जल्द इन प्रयासों का असर दिखेगा। भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुये केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि जब भी …
रुद्रपुर, अमृत विचार। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने देश में आई बेहताशा महंगाई को अल्पकालिक बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। जल्द इन प्रयासों का असर दिखेगा।
भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुये केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि जब भी कोई विपदा आती है, तो उसका असर दिखता है। वर्तमान में रूस व यूक्रेन में युद्ध चल रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था में कुछ वस्तुयें आयात आधारित हैं। इसमें चाहें क्रूड ऑयल हो या खाद्य तेल। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस वक्त दोनों में ही तेजी है।
इसी के चलते पिछले एक महीने में महंगाई बढ़ी है। केंद्र सरकार के कुशल कामकाज के चलते महंगाई को भारत में दुनिया जैसी बेलगाम नहीं होने दिया गया है।