अयोध्या: नई दिल्ली में आयोजित अयोध्या पर्व के लिए रवाना हुईं बसें
अयोध्या। नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय अयोध्या पर्व में शामिल होने के लिए यहां से 9 बसें व दर्जनों वाहन शुक्रवार को रवाना किए गए। तीन दिवसीय अयोध्या पर्व का आयोजन सत्याग्रह मंडप, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति राजघाट नई दिल्ली में प्रारम्भ होगा। 16 अप्रैल को उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के …
अयोध्या। नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय अयोध्या पर्व में शामिल होने के लिए यहां से 9 बसें व दर्जनों वाहन शुक्रवार को रवाना किए गए। तीन दिवसीय अयोध्या पर्व का आयोजन सत्याग्रह मंडप, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति राजघाट नई दिल्ली में प्रारम्भ होगा। 16 अप्रैल को उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विशिष्ट अतिथि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय होगें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास महाराज करेंगे। 16 अप्रैल को चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले पौराणिक धरोहरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद व सभापति स्थाई समिति पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस रमेश बिधुड़ी व सीता रसोई व अवधी हाट का उद्घाटन राज्यमंत्री सतीश शर्मा द्वारा किया जायेगा।
18 अप्रैल को समापन समारोह में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान, गांधी स्मृति व दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल, अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र राम बहादुर राय उपस्थित रहेंगे। अयोध्या से बसों व वाहनों को रवाना करते समय जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, अखण्ड प्रताप सिंह, दिवाकर सिंह मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: राजकीय अगवानी के साथ रामनगरी में हुआ भव्य स्वागत, अभिभूत दिखे उपराष्ट्रपति दम्पत्ति