आगरा: दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करना पड़ा भारी, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रेमी का जिम

आगरा: दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करना पड़ा भारी, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रेमी का जिम

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता में दूसरे समुदाय के युवक, युवती को भगा ले जाने के बाद जिम संचालक साजिद के दो बंद घरों में लोगों ने आग लगा दी। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। बवाल करने वाले 8 लोग हिरासत में लिए गए हैं। …

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता में दूसरे समुदाय के युवक, युवती को भगा ले जाने के बाद जिम संचालक साजिद के दो बंद घरों में लोगों ने आग लगा दी। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। बवाल करने वाले 8 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

रुनकता की रहने वाली छात्रा 11 अप्रैल की दोपहर लापता हो गई थी। युवती के घरवालों ने जिम संचालक साजिद पर युवती को भगाने के आरोपों में मुकदमा सिकंदरा थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा किया था। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने युवती की बरामदगी न होने पर आंदोलन की बात कही थी।

युवती के बरामद होने के बाद आरोपी जिम संचालक की गिरफ्तारी न होने से कस्बे के लोग आक्रोशित थे। पुलिस युवती का मेडिकल कराकर उसके बयान कराने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार सुबह रुनकता कस्बा के लोग और हिंदूवादी संगठन धर्म जागरण मंच के 40 से ज्यादा कार्यकर्ता जुट गए।

SSP सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज रुनकता जितेंद्र कुमार को सस्पेंड किया गया है। जिम संचालक के घर में आगजनी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का गाना ‘पतली गली से निकल’ हुआ रिलीज, अमरजीत फोगाट के साथ नजर आई केमेस्ट्री