बहराइच: अलग-अलग गांवों से नौ लोग गिरफ्तार

बहराइच। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पयागपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरुवार को मारपीट की नौबत बन गई। जिस पर प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व मे …
बहराइच। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पयागपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरुवार को मारपीट की नौबत बन गई। जिस पर प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम की गई।
उप निरीक्षक विजय शंकर और उप निरीक्षक गजेन्द्र पांडेय की टीम ने अरुण कुमार पुत्र रामसमुझ बभनियावां, प्रदीप पुत्र खजांची निवासी थवई निपनिया, विरजू पुत्र मनीराम सेवढा, खालिद मोहम्मद पुत्र मोमताज, दुर्गेश पुत्र जवाहर लाल निवासी सुमेरपुर दद्दू उर्फ सत्य प्रकाश निवासी सेमरियावा, अंजनी पुत्र महादेव सेमरियावा, जस्सराज सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी राजापुर कलां और अमरजीत सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह निवासी राजापुर कलां थाना पयागपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बिजनौर: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बोले डीएम, बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे बाबा साहेब