बाराबंकी: पेंटिंग बनाने को लेकर कक्षा नौ के छात्र को मिला सम्मान

बाराबंकी: पेंटिंग बनाने को लेकर कक्षा नौ के छात्र को मिला सम्मान

बाराबंकी। होनहार वीरवान के होत चिकने पात, इस कहावत को चरितार्थ करने का काम किया है दिलीप कुमार सिंह ने जो की कक्षा नौ के छात्र हैं। जनपद के ग्राम ककरहा अतरसुइया निवासी दिलीप उर्फ कुंवर देवांश अनोखी प्रतिभा के धनी है। वह अपनी पेंसिल की मदद से आर्ट पेपर पर राष्ट्रवादियों व बड़े-बड़े फिल्मी …

बाराबंकी। होनहार वीरवान के होत चिकने पात, इस कहावत को चरितार्थ करने का काम किया है दिलीप कुमार सिंह ने जो की कक्षा नौ के छात्र हैं। जनपद के ग्राम ककरहा अतरसुइया निवासी दिलीप उर्फ कुंवर देवांश अनोखी प्रतिभा के धनी है।

वह अपनी पेंसिल की मदद से आर्ट पेपर पर राष्ट्रवादियों व बड़े-बड़े फिल्मी कलाकारों की हुबहू तस्वीरें ड्राइंग करते हैं। हाल ही में उनकी इस प्रतिभा से प्रभावित होकर हिंदू राष्ट्र संघ के संस्थापक डॉक्टर कैप्टन सिकंदर रिजवी ने उन्हें पुरुषकृत कर सम्मानित भी किया है।

यह भी पढ़ें:डॉ. अंबेडकर को पीएम ने सबसे ज्यादा सम्मान दिया: सुरेश खन्ना