रुद्रपुर: आईटीसी की डीलरशिप के नाम पर 7.86 लाख रुपये की ठगी

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऑनलाइन आवेदन कर आईटीसी की डीलरशिप की चाह रखने वाले व्यक्ति से 7.86 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। …
रुद्रपुर, अमृत विचार। ऑनलाइन आवेदन कर आईटीसी की डीलरशिप की चाह रखने वाले व्यक्ति से 7.86 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूल ग्राम दुबेल बेरा, चोरगलिया, हल्द्वानी हाल तीन पानी डैम थाना ट्रांजिट कैंप निवासी हिमांशु शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने आईटीसी की डीलरशिप के लिये ऑनलाईन आवेदन किया। उसके बाद 21 फरवरी 2022 को उसकी ई-मेल आईडी पर कंपनी का ई-मेल प्राप्त हुआ।
जिस पर कंपनी की जानकारी और कंपनी के रोल, डिस्ट्रीब्यूटर के रोल और आवश्यक कागजात के साथ ही कंपनी के उत्पाद और बाउचर की जानकारी दी गयी। साथ ही कंपनी के रिलेशनशिप मैनेजर अनुराग बंसल का मोबाइल नंबर भी दिया था। जिस पर संपर्क किया और उसने कुछ दस्तावेज मांगे। जिसे ऑनलाइन ही भेज दिया गया।
28 फरवरी 2022 को उसे कंपनी से पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25 हजार रुपये दिये गये खाता नंबर में जमा करने का कहा गया था। जो उसने तीन मार्च को खाते में जमा करा दिये। जिसके बाद उसे एक ई-मेल प्राप्त हुआ और प्रोडक्ट बुकिंग के लिये तीन लाख रुपये खाते में जमा करने के लिये कहा गया। जो उसने 25 मार्च 2022 को बताये गये खाते में जमा करा दिये।
जिसके तुरंत बाद ई-मेल पर फाइनल एग्रीमेंट प्राप्त हुआ। इस दौरान उसकी रिलेशनशिप मैनेजर अनुराग बंसल से लगातार बातचीत होती रही। उसके बाद मैनेजर बंसल ने जीएसटी के लिये 1.08लाख रुपये और अन्य कार्य के लिए 2.72 लाख रुपये मांगे। उनकी बातों पर भरोसा कर उसने अलग-अलग तिथि 28 मार्च और 30 मार्च को वह भी जमा कर दिये।
31 मार्च 2022 को ई-मेल आईडी से एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लोकल विजिट के बारे में बताया गया और विजिट के लिए 80,129 रूपये की मांग की गयी थी। जो उसने 31 मार्च को ही जमा कर दिये। एक अप्रैल 2022 को उसे एक मेल प्राप्त हुआ। जिसमें एनओसी फार्म भेजा गया। जिसके लिए सर्विस टैक्स देने के लिये 1,37,800 रुपये की मांग की गयी।
जिस पर उसे शक हुआ कि इतनी धनराशि जमा करने के बाद भी डीलरशिप नहीं मिल रही है। उसने संबंधित खातों की जानकारी की तो पता चला कि दिये गये खाते आईटीसी कंपनी के नाम पर नहीं है। हिमांशु डीलरशिप के नाम पर उन ठगों के खाते में कुल 7,86,129 रुपये जमा कर चुका था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने आनलाइन धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।