बरेली: जनपद में 3 केंद्रों पर होगा मूल्यांकन

बरेली: जनपद में 3 केंद्रों पर होगा मूल्यांकन

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो चुकी है। बोर्ड सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के अंक 30 तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। दसवीं में सभी …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो चुकी है। बोर्ड सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के अंक 30 तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। दसवीं में सभी विषयों के लिए आवंटित 100 में 70 अंकों की बोर्ड परीक्षा होती है।

शेष 30 अंकों के लिए 10-10 अंकों के तीन सत्रीय कार्य होते हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों को भी बोर्ड की वेबसाइट पर 30 अप्रैल तक प्रधानाचार्यों के माध्यम से अपलोड करवाने के आदेश दिए हैं। उधर, मूल्यांकन के लिए जनपद में 3 केंद्र बनाए गए हैं।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मूल्यांकन 20 अप्रैल के बाद शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, इस संबंध में शासन से कोई निर्देश नहीं आया है, लेकिन इससे संबंधित तैयारियां अभी से कराई जा रही हैं। मूल्यांकन में लगने वाले शिक्षकों का ब्योरा तैयार कराया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मूल्यांकन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है डबल इंजन की सरकार- केशव प्रसाद मौर्य

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में