गोरखपुर: मुर्तजा के कमरे से मिली तीन एयरगन,6 नामों से चलाता था फेसबुक आईडी

गोरखपुर: मुर्तजा के कमरे से मिली तीन एयरगन,6 नामों से चलाता था फेसबुक आईडी

गोरखपुर। एटीएस ने बुधवार रात गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा के कमरे से तीन एयरगन बरामद की हैं। मुर्तजा के पास से अबतक कुल 6 एयरगन मिल चुकी हैं। अब एटीएस  इस बात की जांच कर रही हैं कि मुर्तजा ने आखिर 6 एयरगन किस वजह से रखी थी। वहीं अबतक की  पूछताछ में …

गोरखपुर। एटीएस ने बुधवार रात गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा के कमरे से तीन एयरगन बरामद की हैं। मुर्तजा के पास से अबतक कुल 6 एयरगन मिल चुकी हैं। अब एटीएस  इस बात की जांच कर रही हैं कि मुर्तजा ने आखिर 6 एयरगन किस वजह से रखी थी। वहीं अबतक की  पूछताछ में मुर्तजा ने एटीएस को बताया है कि वह स्नाइपर बनना चाहता था। इतना ही नहीं एटीएस को जांच के दौरान मुर्तजा को लेकर एक अहम जानकारी यह भी मिली है कि वह लगातार इंटरनेट पर बम बनाने तथा आतंकी संगठनों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सर्च करता रहता था ।

एटीएस की जांच में सामने आये तथ्यों से यह तो स्पष्ट हो गया है कि मुर्तजा जेहाद के नाम पर जन्नत का सफर तय करना चाहता था।मुर्तजा आंतक की जानकारी के लिए इंटरनेट का सहारा लेता रहा है,इस वजह से उसने अलग-अलग डोंगल और विदेशी सिम ले रखा था और जिसका इस्तेमाल करता था। इतना ही नहीं उसने 6 अलग-अलग फेसबुक आईडी भी बना रखी थी।

आईएसआईएस का कमांडर बनना चाहता था मुर्तजा

बताया जा रहा है कि मुर्तजा को लेकर आये दिन चौंकाने वाली जानकारियों सामने आ रही हैं। एक ऐसी ही जानकारी और सामने आयी है, जिसमें मुर्तजा आईएसआईएस का कमांडर बनना चाहता था,इसके चलते वह ठगी का शिकार भी हो चुका है, सोशल मीडिया के जरिए मुर्तजा एक लड़की के संपर्क में भी आ गया था,उस लड़की ने मुर्तजा को आईएसआईएस का कमांडर बनाने की बात कह रुपए  ऐंठ लिए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक मुर्तजा के परिवार  वालों को भी उसके गतिविधियों की पूरी जानकारी थी,इसके पीछे की वजह जो बतायी जा रही है,वह चौकाने वाली है,मुर्तजा आतंकी गतिविधियों की जानकारी के लिए इंटरनेट पर सक्रिय रहता था,जिसके चलते वह प्रतिबंधित वेबसाइट्स को सर्च कर इस्तेमाल करता था,जिसकी जानकारी होने के बाद एटीएस उसके घर पहुंची थी,एटीएस मुर्तजा के घर दो अप्रैल को पहुंची थी,लेकिन शुरूआती जानकारी पुख्ता न होने के कारण एटीएस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी,लेकिन जैसे ही एटीएस के घर पहुंचने की जानकारी मुर्तजा को हुयी,उसने अगले दिन यानी की तीन अप्रैल के दिन उसने मंदिर पर हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें:पीलीभीत: स्वास्थ्य कर्मियों पर लगे आरोपों की जांच को टीम गठित